स्वरोजगार को लेकर सर्व समाज समन्वय महासभा बागबाहरा की बैठक संपन्न
कल दिनांक 2 4 2023 दिन रविवार को बागबाहरा के कर्मचारी भवन में सर्व समाज समन्वय महासभा की अति आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव करमाकर जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता बागबाहरा के खंड प्रमुख विनोद यादव ने की lकल के बैठक में मुख्य रूप से माताओं बहनों की उपस्थिति अधिकाधिक रही l राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जिनके तहत MSME संस्थान दुर्ग एवं CIEPET संस्थान रायपुर जोकि केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त बहुत बड़ी प्रशिक्षण संस्थान है उनके बारे में विस्तार से जानकारी माताओं बहनों को एवं उपस्थित समस्त जन को बताया गया l जिसके तहत 10वीं 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को उक्त संस्थानों मैं बिना प्रशिक्षण फिश लिए प्रशिक्षण दिया जाता है l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय डॉक्टर संजीव कर्मकार जी द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रदेश के अंदर लगभग 12000 बच्चे आज कहीं न कहीं बड़े नेशनल एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर रहे हैं एवं अच्छे रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए है l साथ ही साथ उन्होंने आगे माताओं एवं बहनों के लिए भी राज्य सरकार की कुछ महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जनसभा को बताया की हमारी थोड़ी सी जागरूकता एवं प्रयासों से माताओं बहनों को ई-रिक्शा एवं मकान मरम्मत के नाम पर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर लाभ लिया जा सकता है l बस इसके लिए जागरूकता एवं दस्तावेज की आवश्यकता है एवं सतत प्रयास करने की जरूरत है l कार्यक्रम में महासमुंद जिला के बड़े किसान नेता भैया जुगनू चंद्राकर जी भी उपस्थित रहे उन्होंने भी सभा को संबोधित करते हुए संगठन का महत्व बताया l सर्व समाज समन्वय महासभा महासमुंद के खंड प्रमुख तिलक साव कार्यक्रम को सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर जी ने भी संबोधित करते हुए वर्तमान परिवेश में एकता का महत्व एवं शिक्षा को हथियार बनाकर अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत रहने की बात कही .....साथ ही उन्होंने एक नारा दिया एक कदम गांव की ओर चलो .....
कार्यक्रम को प्रताप महंती जी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के अध्यक्ष विनोद यादव जी ने माताओं बहनों एवं जनसभा को संबोधित करते हुए।इस विषय पर सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रदेश टीम से उन्होंने आग्रह किया की जल्द ही मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात करेंगे।उन्होंने माताओं बहनों को भरोसा दिलाया कि इसी तरह संगठित भाव से हम मिलजुल कर काम करेंगे तो सरकार की योजनाओं का लाभ हमारे गरीब परिवारों को निश्चित रूप से मिलेगा l कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सिख समाज से हरमीत बग्गा l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व समाज समन्वय महासभा की महिला संयोजिका श्रीमती खुशबू पांडे श्रीमती हेमलता चंद्राकर श्रीमती दमयंती कौशिक एवं शहर एवं गांव के विभिन्न वार्डों से पहुंची माताओं बहनों का बहुत बड़ा योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार चक्रधारी जी, राजेंद्र पांडे जी,लखन साहू जी, विद्या प्रसाद चंद्राकर जी, देव पटेल जी, सौरभ मेहर जी, महासमुंद से पधारे जयसवाल जी एवं दीपिका चक्रधारी कुलेश्वरी यादव ओम लता दीवान संतोषनी राजपूत डीगेश्वरीयादव मालती लहरे एवं बड़ी संख्या में माताएं एवं बहने उपस्थित रही।
हेमसागर यादव जी की ख़बर