नशे की बुरी लत व्यक्ति के पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है - बीके स्वाति
27 अप्रैल 2023। पुलिस अधीक्षक माननीय संतोष कुमार जी द्वारा चलाए जा रहे व्यसन मुक्त अभियान "निजात" के अंतर्गत सिविल लाइन पुलिस विभाग एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन के संयुक्त तत्वाधान में जरहाभाटा स्थित मिनी बस्ती में व्यसन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि देश में आज के समय बुजुर्ग से लेकर युवा हर कोई नशे की दलदल में फंसा हुआ है। नशा मनुष्य के लिए हानिकारक है, लेकिन फिर भी मनुष्य नशे के पीछे भागते रहते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि नशा करने से उनकी मानसिक चिंता दूर हो जाती है और मनुष्य चिंता मुक्त होकर समय व्यतीत कर सकता है। लेकिन यह नशे की बुरी लत व्यक्ति के परिवार को और व्यक्ति को खुद को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है। आज की युवा पीढ़ी नशे के पीछे पागल होती जा रही है। कई लोग नशे को सिर्फ शौक समझकर शुरू करते हैं और बाद में उनको नशे की लत लग जाती है। कई लोग दूसरो को देखकर उनके पीछे-पीछे नशे का सेवन करना शुरू कर देते हैं। तंबाकू और सिगरेट का सेवन करना मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी भयानक बीमारियों को उत्पन्न करता है।
नशे से मुक्ति के उपाय नशा से मुक्त होने के लिए दीदी ने बताया कि दृढ़ संकल्प करें कि मुझे आज ही नशा छोड़ना है। जब नशा छोड़ने का संकल्प करते हैं तो अपने दोस्तों आदि को भी अवश्य बताएं ताकि वह हमारा उमंग उत्साह बढ़ाते रहें। सदा अपनी संगति नशा न करने वालो के साथ ही रखे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टीआई परिवेश तिवारी जी ने कहा कि जो नशा कर रहा उसे छुड़ाने के लिए घर की महिलाओं और बच्चों को भी साथ देना होगा। हम सबको मिल कर अपने समाज को व्यसन मुक्त बनाना है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रही।