लंबित एरियस राशि को लेकर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर को ज्ञापन सौंपा

लंबित एरियस राशि को लेकर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर को ज्ञापन सौंपा

लंबित एरियस राशि को लेकर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर को ज्ञापन सौंपा

लंबित एरियस राशि को लेकर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर को ज्ञापन सौंपा



मोहला मानपुर अ.चौकी :-- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्रीहरी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने लंबित एरियस को लेकर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर के नाम ज्ञापन सौंपा,जिला अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत संवर्ग अंतर्गत शिक्षकों का निम्न से उच्च पद, समयमान वेतनमान,नॉन डी एड,बी एड की समस्त लंबित एरियस राशि के सम्बन्ध में पंचायत सवर्ग के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों का निम्न पद से उच्च पद में आने वाले शिक्षकों का डी ए एरियस ,समयमान वेतनमान,नॉन डी एड,बी एड की समस्त प्रकार की लंबित एरियस राशि का छतीसगढ़ शासन द्वारा देय आबंटन के पश्चात भी समय पर सम्बंधित शिक्षकों को प्राप्त नही हुआ है,कोर्ट निर्णय वाले शिक्षकों को अनिवार्य रूप से एरियर्स राशि का भुगतान किया जाना था लेकिन उनको भी भुगतान नहीं किया गया जबकि पंचायत संचनालय के द्वारा स्पष्ठ निर्देश है कि समस्त प्रकार के एरियस की राशि का भुगतान दिनांक 31-03-23 तक किया जाना था किन्तु नही किया गया है,संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी उच्च कार्यालय में दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीओ को आश्वासन दिलाया की बहुत जल्द जिला पंचायत से आबंटन मंगवाकर शेष बचे हुए शिक्षकों को एरियस राशि का भुगतान करवाया जायेगा । 

लोकप्रिय विधायक मंडावी जी ने बताया कि शिक्षको की सभी मांगो को हमारी सरकार पूरा करने प्रतिबद्ध है आप लोग निश्चित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख रूप से प्रांतीय पदाधिकारी बाबूलाल लाडे,जिला उपाध्यक्ष राममणी द्विवेदी,रूपेंद्र नन्दे,ललिता कन्नौजे, जीवन नेताम, विवेक मिलिंद,दुकालू रावटे,सुरेश कुमार पडोटि, चंद्रशेखर बघेल,संतोष कुमार कतलम, मोसन लाल बढ़ई, रविकांत बोरकर, रामनारायण, भुवार्य,दिनेश कुमार हिडामे,तेजु राम चंद्रवंशी,राजकुमार साहू,कमलेश भुवार्य,नन्दलाल ठाकुर,मिलन सिंह ध्रुवे,हीरालाल साहू, तुलाराम कुंजाम, शिशुपाल सिंह कवर,वीरेंद्र कुमार शुक्ला, भारती मंडावी, अजित कुमार साहू,चुरामन दास मार्गे,हुम्मन लाल उसारे, आदि शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3