सांसद मोहन मंडावी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया, नगर को एक नया सौगात देने के लिए भारतीय मजदूर संघ के सभी साथियों ने सांसद का किया आभार व्यक्त
प्रसार भारती भारत का लोकसेवा प्रसारक आकाशवाणी दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़ के 100 वाट एफ एम ट्रांसमीटर दल्ली राजहरा के लोकार्पण के अवसर पर दल्लीराजहरा पहुंचे क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का सांसद प्रतिनिधि और भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद व खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष एम पी सिंग के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद मोहन मंडावी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और नगर को एक नया सौगात देने के लिए भारतीय मजदूर संघ के सभी साथियों ने सांसद का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने
दल्ली राजहरा नगर के रेल्वे कॉलोनी में वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मियों को पुनः कार्य में रखवाने बाबत भारतीय मजदूर संघ के साथियों और पीड़ित सफाई कर्मियों के साथ सांसद मोहन मंडावी को ज्ञापन सौंपा।और ज्ञापन के माध्यम से सांसद मोहन मंडावी को बताया कि दल्ली राजहरा नगर के रेल्वे कॉलोनी की साफ-सफाई का कार्य पीड़ित सफाई कर्मियों द्वारा वर्षों से किया जा रहा था। मगर दिनांक 16/03/2023 को दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर मण्डल ने रेल्वे कॉलोनी दल्ली राजहरा के साफ-सफाई का ठेका आगामी तीन वर्षों के लिए नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को दे दिया है। और नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ने अमानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए रेल्वे की सफाई कार्य में वर्षों से कार्यरत अनुभवी सफाई कर्मियों को कार्य पर नहीं रखा है। जो कि काफी खेदजनक है। जिससे रेल्वे में वर्षों से साफ सफाई का कार्य करने वाले सफाई कर्मी एकदम से बेरोजगार हो गए हैं।
इनके सामने अपने परिवार के पालन पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है। इन गरीब सफाई कर्मियों के बच्चे जो स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनकी स्कूल फीस और बहुत सी समस्याओं का अम्बार इनके सामने खड़ी हो गई है। जबकि नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा को मानवता के आधार पर सभी पुराने ठेका श्रमिकों को कार्य पर रखा जाना चाहिए था। मगर यहाँ तो नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा स्वयं पुराने श्रमिकों का रोजगार छीनने में लगी हुई है, और रेल्वे से मिले ठेके में नगर पालिका के पुराने श्रमिकों से ही कार्य करवा रही है। जबकि रेल्वे द्वारा रेल्वे कॉलोनी की साफ-सफाई के लिए नगर पालिका को अलग से रेल्वे द्वारा प्रति वर्ष 18 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। उसके बाद भी पुराने अनुभवी सफाई कर्मियों को कार्य पर नहीं रखा जाना बहुत ही खेदजनक है। रेल्वे के पुराने अनुभवी सफाई कर्मियों को कार्य पर रखने के लिए जी.एम. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ने भी स्टेशन मास्टर के माध्यम से नगर पालिका अधिकारी लिखित पत्र 13-03-2023 अनुबंध होने के पहले ही दिया था। मगर उसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। सांसद प्रतिनिधि ने सांसद मोहन मंडावी से निवेदन किया कि इन गरीब सफाई कर्मियों को अनुभव और मानवता के आधार पर नगर पालिका द्वारा संचालित किए जा रहे साफ सफाई के कार्य में पुराने श्रमिकों को तत्काल रखवाने का कष्ट करें। तब गरीब सफ़ाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद ने तत्काल मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा को बीएसपी रेस्ट हाऊस में बुलवाया और उनसे ईस समस्या को तत्काल समाप्त करने को कहा,जिसपर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि सफ़ाई कर्मियों को कार्य पर रखा जाना है मगर ईसके लिए नगरपालिका ने संचालक संचालनालय नगरी प्रशासन एवं विकास को पत्र लिखकर 14 अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारियों को रखने की स्वीकृति मांगी है। लेकिन जब सांसद महोदय ने उस पत्र का अवलोकन किया तो पाया कि यह पत्र 05-08-2022 को भेजा गया था जबकि रेल्वे के साथ नगरपालिका का अनुबंध 16-03-2023 को हुआ है लगभग एक साल बाद। तब सांसद मोहन मंडावी ने स्थिति को समझते हुए सीएमओ राजहरा को निर्देशित किया कि तत्काल इन गरीब सफ़ाई कर्मियों को मानवता और ईनके कार्य अनुभव के आधार पर कार्य पर रखा जावे तब नगरपालिका सीएमओ ने संचालनालय से स्वीकृति होने पर पुराने श्रमिकों को कार्य पर रखने की बात कही।जिस पर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि जब पुराने श्रमिकों को रखा ही नहीं गया है तो रेल्वे से किस बात का 18 लाख रुपए सालाना लिया जा रहा है। कार्य तो उन्हीं पुराने 56 प्लेसमेंट के कर्मचारियों से कराया जा रहा है।और उनका वेतन भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। और तुरंत सांसद मोहन मंडावी ने नगरी प्रशासन संचालक को फोन कर 14 प्लेसमेंट के कर्मचारियों को रखे जाने के एक साल पुरानी मांग को अतिशीघ्र स्वीकृति देने को कहा जिसपर संचालक संचालनालय नगरी प्रशासन ने अपनी सहमति दी है।
और पुराने सफाई कर्मियों को कार्य पर रखने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने 15 दिन का समय सांसद मोहन मंडावी से लिया है और कहा इन 15 दिनों के भीतर सभी पुराने सफाई कर्मियों को कार्य पर रखा जावेगा। सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने के हेतु सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद , भारतीय मजदूर संघ के साथियों ने एवं पीड़ित सफाई कर्मियों ने सांसद मोहन मंडावी का धन्यवाद किया।ईस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद, खदान मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष एम पी सिंग, उपमहासचिव लखनलाल चौधरी, राजहरा शाखा अध्यक्ष किशोर कुमार मायती, उपाध्यक्ष बी पी कश्यप,अजीत मलिक,संजय यादव,लिखन साहू, महेन्द्र साहू विमल यदू,विमल यादव,सोहन जयसवाल , जीवनलाल साहू, टकेशवर साहू और सैकड़ों भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी