अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री निवास का घेराव - शमसुल आलम
रायपुर (छत्तीसगढ़) - आज राजधानी रायपुर में अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेराव करने पहुंचे थे ,पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक रोका ,राजनांदगांव से जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल ने आलम कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति दर्ज की । शमसुल आलम ने बताया प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ने आज मीडिया के सामने साफ कर दिया की 90 विधानसभा में जोगी कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लडेगी इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आदेशानुसार हजारों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने सागोन बंगले से निकले तथा तीन सूत्रीय मांग को नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़े ,
जहां पुलिस प्रशासन के साथ काफी देर तक झूमा झटकी हुई काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक रोका , तीन सूत्रीय मांग को पूर्ण करने के लिए जोगी कांग्रेसियों ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है ,मांग पूरी न होने पर और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी ,अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू राजनांदगांव से जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ,भिलाई युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध वर्मा,युवा मोर्चा प्रदेश सचिव राकेश नायक ,जिला महासचिवमनोज कुमार व हजारों की संख्या में सभी जिलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।