पंचायत सचिवों की माॅंग का समर्थन, जल्द पूरी करें भूपेश सरकार-अनीता ध्रुव
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला प्रचार प्रसार प्रभारी व जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने पंचायत सचिवों के जिला स्तरीय भव्य मोटर साइकल रैली में सम्मिलित होकर उनकी माँगको समर्थन करते हुए कहाँ की पंचायत सचिवों की शासकीय करण की माॅंग उचित और जायज है ॥ प्रदेश के मीठ लबरा भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पंचायत सचिवों की शासकीय करण की बात कही थी लेकिन साढ़े चार साल बीतने के बाद भी अब तक इनकी माॅंग पर कोई विचार नही किया गया है॥
जबकि पवित्र गंगाजल की कसम खाकर कांग्रेस पार्टी ने पंचायत सचिवों के साथ साथ हर वर्ग के साथ छलावा किया है॥ भूपेश काका ने तो अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की बड़ी-बड़ी बात कही थी पर आज शासकीय करण तो दूर उन्हें सही समय में वेतन नही मिल रहा है॥ महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कर्मचारियों को भूपेश सरकार लगातार छल रहें हैं॥ आज लगभग एक माह बीत गए हैं ग्राम पंचायत सचिव की हड़ताल को परन्तु आज तक लबरा भूपेश सरकार और प्रशासन द्वारा उनकी हड़ताल खत्म करने की दिशा में कोई कदम नही उठाना भूपेश सरकार की असंवेदनशील को दर्शाता है॥
आज गाँव-गाँव में शासकीय काम रूका हुआ है॥ लोगों को आवश्यक सेवा जन्म प्रणाम पत्र बनवाने राशन कार्ड काम सभी काम अवरूद्ध हो गया है पर सरकार में बैठे कुम्भकर्ण प्रतिनिधि हड़ताल समाप्त करने की दिशा में कोई पहल नही कर रहे हैं ॥
अनीता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य ने कहाँ की भूपेश सरकार अपने वादे को याद करें और जल्द से जल्द कर्मचारी हितों में उचित निर्णय लेते हुए हड़ताल समाप्त करवाते हुए पंचायत सचिवों को शासकीय करण करें॥