छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा की गई चुक से अवगत कराया और किया शेष एरियर के लिए आवंटन की मांग

छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा की गई चुक से अवगत कराया और किया शेष एरियर के लिए आवंटन की मांग

छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा की गई चुक से अवगत कराया और किया शेष एरियर के लिए आवंटन की मांग

छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी को विकास खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा की गई चुक से अवगत कराया और किया शेष एरियर के लिए आवंटन की मांग


मोहला मानपुर अ.चौकी :-- छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी ने बताया कि आज संघ के प्रांतीय पदाधिकारी बाबूलाल लाडे,जिला उपाध्यक्ष राममणि द्विवेदी,जिला कोषाध्यक्ष सुधन कोरेटि,जिला प्रचार सचिव जीवन नेताम ने जिलाशिक्षा अधिकारी से मिलकर शासन के आदेश के अनुसार न्यायालय प्रकरण वाले शिक्षकों को एरियर के भुगतान के लिए जो आवंटन प्राप्त हुआ था उसे उन्हें ना देकर अन्य शिक्षकों को किस तरीके से बंदरबांट किया गया है इस संबंध विस्तार पूर्वक चर्चा कर अवगत करवाया।

इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड मोहला में राशि लेप्स हो जाने के कारण आहरण कर लिया गया था बताया,टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा न्यायालय प्रकरण को नजरअंदाज करते हुए मोहला मानपुर अ.चौकी विकासखंड में आरएमएसए और एसएसए के शिक्षकों को नियम विरुद्ध भुगतान किया गया है इस संबंध में भी जानकारी दी गई तो इससे उन्होंने चुक़ मानते हुए आने वाले दिनों में आवंटन का मांग कर सभी शिक्षकों को एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा इस बात से सहमति प्रदान की । 

छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह मांग की कि शिक्षकों की जानकारी समस्त आहरण अधिकारियों के द्वारा ली जाए और इस बात की पुष्टि कर ली जाए कि इसके बाद कोई भी शिक्षक का एरियर भुगतान शेष ना रहे। इस संदर्भ में भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पूरे जिले में पारदर्शिता के साथ लंबित सभी शिक्षकों के एरियर भुगतान की सूची बनवाकर एक जाई आवंटन की मांग किए जाने की सहमति प्रदान की है । इसके अलावा शिक्षकों ने परामर्श दात्री समिति की बैठक करवाने , कार्योत्तर अनुमति के लंबित प्रकरण निराकरण करने आदि समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही करने की सहमति प्रदान की है। 

जिला कार्यलय में प्रमुख रूप से मानपुर एवं चौकी ब्लॉक अध्यक्ष देवशंकर तारम,राहुलदेव रामटेके विवेक मिलिंद,दुकालू रावटे,चिन्ताराम ठाकुर,सुरेश कुमार पडोटि,नवीन सिंह,चंद्रशेखर बघेल,महेश रावटे,सरिता रावटे,पूनम भुवार्य,कृष्णा कुमार जाधव,तेजु राम चन्दवंशी,अनिल तारम,राजकुमार साहू,मंजू साहू,जानकी हिडामे,श्यामलाल चुरेन्द्र,जोंगलाल पुराम,तुलाराम कुंजाम,शिशुपाल सिंह कवर,वीरेंद्र कुमार शुक्ला,शंकर लाल कोरेटि,अस्वनी कुमार पांडे,अजित कुमार साहू,देवेन्द्र देशमुख,चुरामन दास मार्गे आदि बहुत सारे शिक्षक/शिक्षिका जिला कार्यलय मोहला में उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3