चोवेंद्र साहु के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों द्वारा गुरुर में हुए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली टोमेश्वरी साहु का हुआ जल सेना (नेवी)में चयन

चोवेंद्र साहु के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों द्वारा गुरुर में हुए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली टोमेश्वरी साहु का हुआ जल सेना (नेवी)में चयन

चोवेंद्र साहु के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों द्वारा गुरुर में हुए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली टोमेश्वरी साहु का हुआ जल सेना (नेवी)में चयन

चोवेंद्र साहु के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों द्वारा गुरुर में हुए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली टोमेश्वरी साहु का हुआ जल सेना (नेवी)में चयन


पूर्व सैनिक व आम आदमी पार्टी बालोद के जिला सचिव चोवेंद्र साहु ने सम्मान करते हुए दी बधाई

बालोद(गुरुर) -  ब्लॉक में पूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण आयोजित किया गया था,जिसके द्वारा 45 दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण देते हुए युवाओं को देश की सेवा हेतु तैयार किया गया,प्रशिक्षण को बेहतर बनाने नेतृत्वकर्ता चोवेंद्र साहु(पूर्व सैनिक व आम आदमी पार्टी बालोद जिला सचिव)युवाओं को मार्गदर्शन करते रहे,जिसमे मुख्य रूप से सैनिक ट्रेनर अजय सिंह,कमलेश भारद्वाज,उत्तरा सिन्हा,नंदकिशोर साहु,राकेश साहु,महेश्वर साहु के भरपूर सहयोग व योगदान से युवाओं में नई शक्ति नया जोश पैदा हुआ।कार्यक्रम की सफलता तो अब देखने को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ की बेटी जिन्होंने इस सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर आज सफलता की ऊंचाई पर पहुंचते हुए देश की सेवा करने का मौका प्राप्त कर आज छत्तीसगढ़ की ऊर्जावान बेटी टोमेश्वरी साहु पिता ताम्रध्वज साहु का चयन जल सेना में हुआ।

चयन होने की बात सुनते ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।जानकारी प्राप्त होते ही आम आदमी पार्टी जिला सचिव व पूर्व सैनिक चोवेन्द्र साहु टोमेश्वरी साहु से मुलाकात कर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया साथ ही आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

टोमेश्वरी साहु ने इस मौके पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की वह अपने पढ़ाई जीवन से ही देश सेवा करने का मौका तलाश रही थी जहां उनका सपना बना की फोर्स लाइन में अपने आप को देखना।जब उन्हें पता चला कि गुरुर में प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है तो वह अपनी दीदी के यहाँ गुरुर मे रह कर प्रशिक्षण प्राप्त कर दिन रात मेहनत जारी रखी, और आज वह सफलता मिल ही गई की,मैं अब देश सेवा के काम आ सकी,आज मैं बहुत खुश हु।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3