देश की सुरक्षा में अपने जान गंवाने वाले सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए,
भारत माता की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
बालोद-दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में बुधवार को हुए नक्सली हमले में 10 जवान और 01 वाहन चालक शहीद हो गए । नक्सल हमले में शहीद जवानों को जिला प्रेस क्लब बालोद ने गुरुवार को शाम साढ़े 6 बजे नया बस स्टैंड स्थित भारत माता की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके बलिदानों को याद करते शहीद जवानों के जयकारे लगाते उनकी फोटो पर फूलमाला चढ़ाकर कैंडल जलाया। वहीं मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब बालोद के अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि दंतेवाडा जिले के अरनपुर में नक्सल हमले में 11 जवान शहीद हो गए। जो पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है । देश की सुरक्षा में अपने जान गंवाने वाले सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पूरे घटना की निंदा करते है तथा राज्य शासन व केंद्र सरकार से ऐसे नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जड़ से इस समस्या का।समाधान करने की मांग की है। दुःख की इस घड़ी में ईश्वर शहीद जवानों के परिवार को सबलता प्रदान करें, यही हम सब की प्रार्थना है। इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों में रवि भूतड़ा,नितेश वर्मा,संजय दुबे,स्वाधीन जैन,पोषण साहू,नरेश श्रीवास्तव शामिल रहे।