डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की संवेदनशील परिस्थितियों में भी बेपरवाह कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेने की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग जिले के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की संवेदनशील परिस्थितियों में भी बेपरवाह कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेने की मांग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से किया है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा एहतियात बरतने को कहा जा रहा है,लेकिन दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेपरवाह नजर आ रहे हैं,पिछले कोरोना काल को देखा जाए तो दुर्ग जिला काफी सेंसटिव था।यहां तेजी से एक्टिव केस बढ़े और मौते भी हुई थीं।उसके बावजूद कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है,कोरोना के नए वेरियंट की जांच के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन अब तक दुर्ग जिले में उपलब्ध नहीं है जिससे रिपोर्ट आने में समय लग सकता है।ऐसे हालात में कोरोना संक्रमण से अधिक लोगों के ग्रसित होने की आशंका प्रबल है।