प्रधानमंत्री मोदी जी के,मन की बात ,के100 संस्करण (एपिसोड) आयोजन भिलाई में
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का मासिक संवाद मन की बात का सऊदी संस्कृत विषय का आयोजन 30 अप्रैल 2023 को जनकल्याण, प्रचार ,प्रसार ,अभियान ,छत्तीसगढ एवं सैल्यूट तिरंगा संगठन छत्तीसगढ़ स्वदेश मानव अधिकार संगठन के साथ-साथ भाजपा समर्थक छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वधान में सिविक सेंटर आंध्र बैंक के बाजू में आई सी भिलाई ब्रांच भवन के सभागार में आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी आयोजन के संयोजक मनोज ठाकरे ने देते हुए बताया,मन की बात का आयोजन_जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के तत्वाधान में विगत 3 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा था इस माह माननीय नरेंद्र मोदी जी मन की बात से सौ वे एपिसोड को भारत के जनमानस के मध्य संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के संस्कारों के सचिव लाइव प्रसारण से ज्यादा पर ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए आयोजन समिति के सदस्य जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं
आयोजन समिति के मनोज ठाकरे संयोजक एवं प्रदेश प्रमुख सलाहकार भानु जी राव एवं जिला अध्यक्ष रजनीकांत पांडे एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में आज सौ वे संस्करण मन की बात के पोस्टर का विमोचन दुर्ग सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी के निवास पर आज प्रातः किया गया
इस अवसर पर माननीय सांसद विजय बघेल जी ने कहा प्रधानमंत्री जी कर्मठ के साथ-साथ लोगों से सीधा संवाद करने के कारण जनमानस के ऊपर मन की बात का गहरा असर हुआ है
आयोजन के संयोजक मनोज ठाकुरे ने सभी राष्ट्रवादी संगठन सामाजिक संगठन स्वयं सहायता समूह की बहनों वह सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मन की बात के श्रोताओं से दिनांक 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे आयोजन स्थल आई सी आई, भिलाई ब्रांच आंध्रा बैंक के बाजू मैं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री की मन की बात का श्रवण करने की अपील की पोस्टर विमोचन के अवसर पर माननीय सांसद विजय बघेल मनोज ठाकरे भानु जी राव डॉ लक्ष प्रद, प्रशांत क्षीरसागर, अरुण शर्मा शशिकांत दुबे अशोक जैन, विनय बाफना कमल दशहरे टी व्यंकटेश राव, नासिर भाई ।