महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही

महुआ शराब पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही


(1) घटनास्थल= बैदपाली रोड स्टेफेन स्कूल के पास सरायपाली

जप्त = एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा 02 प्लास्टिक झिल्ली के अंदर प्रत्येक में लगभग 25 - 25 लीटर महुआ शराब जुमला 50 लीटर कीमती ₹10,000 रूपये
  
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 19/04/2023 के जरिए मुखबिर से सूचना मिला कि बैदपाली रोड स्टेशन स्कूल के पास परवेज खान नामक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मुखबिर द्वारा बताए स्थान बैदपाली रोड स्टेफन स्कूल के पास पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम परवेज खान पिता आमीन खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नंबर 07 ताज नगर झिलमिला का रहने वाला बताया तथा अपने पास रखें एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखा दो प्लास्टिक झिल्ली के अंदर प्रत्येक में 25- 25 लीटर महुआ शराब जुमला लगभग 50 लीटर महुआ शराब होना बताया उक्त अवैध महुआ शराब रखने एवम बिक्री, करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया उक्त शराब को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 119/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक डोलामडी भोई आरक्षक , मोहन साहु, तुंगध्वज सिंह , व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3