कुम्हार समाज की सामुदायिक भवन का भूमिपूजन संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के द्वारा पुजा संपन्न हुआ
ग्राम पंचायत करहीडीह के आश्रित ग्राम खट्टाडीह के पावन भूमि में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी टंकी और कुम्हार समाज का सामुदायिक भवन का भूमिपूजन आदरणीय श्री द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी, के शुभ हाथों से संपन्न हुआ। जिसमें कुम्हार समाज के सभी साथि और ग्रामीण जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करहीडीह के प्रथम नागरिक युवा सरपंच श्री खेमराज ठाकुर जी, कृषि मंडी अध्यक्ष तेजन चन्द्राकार जी, श्रीमती बसंता ठाकुर जिला पंचायत सभापति महासमुंद, श्री मनोहर ठाकुर जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज महासमुन्द, श्री कुमार चक्रधारी जी प्रदेश अध्यक्ष सर्व कुम्हार समाज छत्तीसगढ़, श्री एडिशन ठाकुर जी अध्यक्ष सरपंच संघ बागबाहरा, श्री युगल भाई सरपंच टोंगोपानी, श्री नंदकुमार निषाद सरपंच डुमरपानी, श्री दीलिप चक्रधारी सरपंच खुर्सीपार, श्री मुंशी राम साहू सरपंच देवरी, श्री राजु चन्द्राकर, पासा जी, श्री भुवन साहु, श्री तुफान दीवान, प्रदीप यादव, ललिता प्रसाद चक्रधारी, मनीराम चक्रधारी, किशन चक्रधारी, नोहर चक्रधारी, इन्दु चक्रधारी, दीपिका चक्रधारी, सावित्री, लोभनी, कमला, श्रीवत्स, रमन, आशीष ठाकुर, युगल, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
हेमसागर यादव जी की खबर