ग्राम घीना में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ
बालोद। ग्राम - घीना (अर्जुन्दा) में भागवत पुराण कथा का शुभारंभ हुआ है। कठिन कलिकाल में ईश्वर सत्ता अहसास कराने वाली इस कथा का आयोजन घीना के ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है। कथा वाचक टोकेश शर्मा जी ग्राम मटिया (अ) के मुखार बिन्द से मुखरित हुआ है।
यह कार्यक्रम प्रतिदिन 02-00 बजे से 06 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। दिनांक 20/04/2023 को गीता पाठ व हवन तथा समापन होगा, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।