बीहाझर निवासी व्यक्ति ने खेत में आत्महत्या कर ली बागबाहरा पुलिस मामले जांच में जुटी
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बीहाझर निवासी व्यक्ति ने खेत में आत्महत्या कर ली. घटना कि सुचना डेरहा राम यादव ने थाने में दी कि 12-13 अप्रैल को तिलक यादव पिता निरंजन उम्र 43 साल ने बागबाहरा खुर्द स्थित अपने खेत में अज्ञात कारण से फांसी लगा ली है.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.