दल्ली राजहरा - केबिनेट मंत्री व क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया जी के मद से राजहरा मसीह समाज को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की सौगात दी।
दल्ली राजहरा - केबिनेट मंत्री व क्षेत्रिय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया जी के मद से राजहरा मसीह समाज को सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख की सौगात दी।
सामुदायिक भवन की अत्यंत आवश्यकता मसीह समाज को थी।
मंत्री अनिला भेंडिया जी से निरंतर इसकी मांग किया जा रहा था जिसको ध्यान में रख कर 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन की घोषणा पूर्व में की थी।
आज अपनी घोषणा को पूर्ण करते हुए मसीह समाज को सामुदायिक भवन की सौगात दी।
लैंड ब्रोकिंग कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, राजहरा मसीही संगठन अध्यक्ष विपीन वासनिक, सचिव विवेक मसीह, सलाहकार विनोद मैथ्यू व पी सी सागर, फॉदर थॉमस वड़केदाथ, फ्रांसिस कोलिन, ब्रदर जॉर्ज, विलियम भौरा उपस्थित रहे।