पंचायत सचिवों की मांग को जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन -शमसुल आलम

पंचायत सचिवों की मांग को जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन -शमसुल आलम

पंचायत सचिवों की मांग को जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन -शमसुल आलम

पंचायत सचिवों की मांग को जोगी कांग्रेस ने दिया समर्थन - शमसुल आलम


(छत्तीसगढ़) - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के पदाधिकारी पंचायत सचिवों के अनिश्चित कालीन हड़ताल में दुर्ग पहुंचे। दुर्ग युवा मोर्चा लोकसभा अध्यक्ष ऋषि टंडन और राजनांदगांव जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने सभा को संबोधित किया ।ऋषि टंडन ने कहा सरकार गहरी नींद में सो गई है उसे जगाना पड़ेगा,सत्ता का घमंड सर चढ़कर बोल रहा है साथ ही साथ शमसुल आलम ने कहा भूपेश बघेल जी खुदको छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री कहते है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं, उनकी नेता प्रियंका गांधी जिन्होंने नारा दिया था लड़की हूं लड़ सकती हूं और कल ही रसोइया संघ की अध्यक्ष नीतू ओगरे जी पर बर्बरता पूर्व जुल्म कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया यही उनकी पार्टी का एजेंडा है , शमसुल आलम ने कहा की हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सोच से पंचायत सचिवों का गठन किया गया था क्युकी सरकार और ग्राम वासियों के बिच पंचायत सचिव ही मध्यम है जो सरकार का कार्य करते है इसलिए सरकार को पंचायत सचिवों की मांग मान लेनी चाहिए साथ ही साथ शमसुल आलम ने भुवनेश्वर साहू जी को मंच के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

इस अवसर पर युवा मोर्चा लोक सभा अध्यक्ष ऋषि टंडन, जोगी कांग्रेस राजनांदगांव जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ,डोमन देशलहरा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति,अनुरूध वर्मा जिला अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा भिलाई शहर,मनोज विश्वास जिला उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा भिलाई शहर, सोनू नौरंगे भिलाई नगर विधान सभा अध्यक्ष ,मनोज विश्वास जिला उपाध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा भिलाई शहर आदि जोगी कांग्रेसी तथा सैकड़ों पंचायत सचिव उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3