तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा ग्राम बिरनपुर में शहीद हुए स्वर्गीय भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि देने जैन भवन चौक में विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा जैन भवन चौक दल्ली राजहरा में शनिवार संध्या 6:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l इस सभा में दल्ली राजहरा के लगभग 500 से अधिक महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए l सभा का मूल उद्देश्य ग्राम बिरनपुर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा 8 अप्रेल को 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू की निर्दयता पूर्ण निर्मम हत्या कर दी गई थी l अबोध बालक को श्रद्धांजलि देने तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी व्यक्तियों के मन में प्रशासन के द्वारा की गई लापरवाही के प्रति नाराजगी तथा भुनेश्वर साहू की हत्या की शोक में आंखें नम भी थे l लोग भुनेश्वर साहू अमर रहे l भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी दो l के नारों के साथ नम आंखों से श्रद्धांजलि दी l सबसे पहले भुनेश्वर साहू के तस्वीर पर गुलाल तथा फूलों के द्वारा और 365 दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया l दो मिनट के मौन रखकर भगवान से उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख सहने की क्षमता देने के लिए प्रार्थना की गई l सर्व समाज समरता समिति के अध्यक्ष पवन गंगबेर ने कहा ग्राम बीरमपुर में हुए घटना का हम सर्व समाज की ओर से निंदा करते हैं यह सरासर एक धर्म का हिंदू समाज के ऊपर अत्याचार है l दोबारा ऐसी घटना ना घटे इसके लिए सरकार को आगे आना चाहिए l तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा कि बीरमपुर की जो घटना है यह अप्रत्याशित घटना ना होकर सोची समझी साजिश है l क्योंकि बीरमपुर में हिंदू बहुल गांव है जहां मात्र 38 घर मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं तथा पूरे गांव हिंदू समुदाय के हैंl जिसमें 110 परिवार साहू समाज से संबंध रखते है l इस 38 परिवार का आतंक इतना है कि पुलिस वाले भी हाथ पर हाथ धरे रह गए l समाज के होनहार बालक की हत्या हो गई प्रशासन कुछ नहीं कर पाया नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष काशी निषाद ने कहा कि वर्तमान स्थिति दिन-ब-दिन सुधरने के बजाय खराब होती जा रही है अपने आप को अल्पसंख्यक कहने वाले लोग हिंदू समाज के देवी-देवताओं के ऊपर भी हमला करने में बाज नहीं आ रहे हैं l कई बार देखा जाता है कि हिंदू समाज एकता में बांधने के लिए धार्मिक कार्यक्रम जैसे हनुमान जयंती , रामसत्ता , गीता भागवत जैसे कार्यक्रम रखते हैं तो वहां इन लोग कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए पहुंच जाते हैं l कार्यक्रम में उपस्थित तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू जी ने पूरे घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि...ग्राम बीरमपुर में हुए दुखद घटना इस प्रकार से है l
गाँव मे किसी बातों को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी l भुवनेश्वर साहू एक गरीब परिवार से संबंध रखता है l वह ट्रैक्टर में हमाली का काम करता है l इसी समय वह काम से लौटकर नहाने के लिए तालाब की ओर जा रहा था l भीड़ ने उस पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई है l उनके पिता और भाई के बयान के अनुसार घायल भुनेश्वर साहू को एंबुलेंस के लिए 2 घंटे से भी अधिक समय का इंतजार करना पड़ा एंबुलेंस पहुंच पाता उससे पहले भुनेश्वर साहू इस दुनिया से विदा हो गए l इस समय पुलिस प्रशासन भी मौके पर उपस्थित थी इन लोग भी सहायता करने में असमर्थ हो गए l सूचना मिलने पर पहुंचे एसआई पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और वाहनों पर आग लगा दिया l जिसमें 10 से ज्यादा व्यक्ति घायल हो गए l भीड़ इतनी निरंकुश हो गए थे कि उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी नहीं छोड़ा l पुलिस वाले हाथ पर हाथ धरे रह गए और समाज के एक होनहार बालक की हत्या हो गई l
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने प्रशासन की ओर से मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार को सरकारी नौकरी और नगद 10 लाख रुपए नगद देने की घोषणा कर दी है l लेकिन जेहन में यह सवाल बार बार उठता है क्या क्षतिपूर्ति देने से ही समस्या का निराकरण हो जाएगाl क्या फिर इस तरह से घटनाओं की पूर्णवृत्ति नहीं होगी l क्या आतंक का पर्याय कुछ लोग शांतिप्रिय हिंदू धर्म के ऊपर फिर से अत्याचार नहीं करेंगे l क्योंकि हिंदू धर्म एक शांति पसंद धर्म है जो कभी किसी धर्म के ऊपर हमला नहीं करता l यह अन्य धर्मों को दी गई छूट और संरक्षण का नतीजा है l कि बिरनपुर जैसी घटना छत्तीसगढ़ में घट रहा है l अच्छा हो यदि पुलिस प्रशासन इस तरह के घटनाओं कि पूर्ण आवृत्ति ना हो इसके लिए कड़े से कड़े कदम उठाएं और भुनेश्वर साहू के हत्या में शामिल हुए लोगों को मृत्युदंड का सजा दें l श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सदस्य तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू उपाध्यक्ष रेखुसाहू उपाध्यक्ष संगीता साहू सचिव धनाराम साहू कोषाध्यक्ष संतराम साहू एवं समाज के उपस्थित सदस्य शीतल साहू द्रोपति साहू अंजू साहू गोविंद राम साहू राधेश्याम साहू सत्या साहू विमला साहू परक्षेत्रीय अध्यक्ष गन अजीत साहू मनोहर साहू कुंती साहू पुरुषोत्तम साहू रेवती साहू छन्नू साहू सुदर्शन साहू पूर्णिमा साहू दीपक साहू कमल साहू खूब लाल साहू उपाध्यक्ष शंकर साहू श्याम दास साहू सतीश साहू चंपा साहू सुरेंद्र साहू पुनाराम निलेश्वर युवा अध्यक्ष गजेंद्र नवीन सुनील लोमस जीवन साहू सुदर्शन साहू नवीन साहू जीवन लाल सा बृजभान साहू राजकुमार साहू विनय साहू किशोर साहू नवीन साहू सुनील साहू राम सिंह साहू रामेश्वर साहू कपिल साहू गोविंद राम साहू विजय साहू चंदूलाल साहू सुदर्शन साहू रेवती साहू शशि साहु पूर्णिमा साहू दिलेश्वर साहू हेमंत साहू बृजभान साहू गंगा राम साहू पूनम साहू अजीत साहू कमल साहू किशन साहू धनीराम लीलेश्वरी साहू खेमिन साहू दामिनी साहू अनीता साहू मां कर्मा महिला समिति के सदस्यगण ,तहसील युवा प्रकोष्ठ के सदस्य , न्याय प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी , पटेल समाज से श्री कोमल पटेल निषाद समाज से घनश्याम पारकर सर्व समाज समरता समिति के पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे l श्रद्धांजलि सभा का संचालन रेखुराम साहू ने किया l