आसमान से बरस रही आग, स्कूल बंद करने की मांग

आसमान से बरस रही आग, स्कूल बंद करने की मांग

आसमान से बरस रही आग, स्कूल बंद करने की मांग

आसमान से बरस रही आग, स्कूल बंद करने की मांग


प्रदेश में इन दिनों गर्मी चरम पर है पारा 44 डिग्री को छू चुका है ऐसे में छोटे छोटे बच्चे तपती धूप में मजबूरी में स्कूल जाने को विवश है

संस्था नवसृजन मंच द्वारा राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन जी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया राज्यपाल जी के सचिव और सहायक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए मांग कि की प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी से हर कोई झुलस रहा है आलम यह है की पारा 44 डिग्री को छू चुका है सड़क पर डामर पिघलने लगा है हालात यह है की दोपहर में लोग अपने घरों में बन्द होना पसन्द कर रहे है लेकिन इस बीच स्कूल खुले है बच्चे मजबूरी में स्कूल जा रहे है 

ऐसे में स्कूल बंद करने की जगह दो पालियों में स्कूल खोलना सरासर गलत है उसकी जगह पिछले वर्ष जो आदेश स्कूल बंद रखने का 20 अप्रेल 2022 को जारी हुआ था वह यथावत रखा जाय संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया राज्यपाल जी के सचिव जी के माध्यम से और सहायक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मांग की गई की आगामी दिनों में स्कूल गर्मी को देखते हुए बंद रखे जाय 

गर्मी के साथ साथ कोरोना का असर भी इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है अतः छोटे छोटे बच्चो के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए जनहित में स्कूलों को बंद रखना उचित होगा ज्ञापन देने संस्था नवसृजन मंच के प्रतिनिधि मंडल जिसमे अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी डॉ कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया पदमा शर्मा डा प्रीति सतपथी मनोज जैन राहुल राव संदीप कसार सम्मिलित थे राज्यपाल और स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि की भीषण गर्मी में स्कूल बंद किये जायें जब पारा गर्म है 44 डिग्री के पास पारा पहुच गया है 

सड़के सुनी है लेकिन स्कूलों में उपस्थित अनिवार्य होने की वजह से मासूम बच्चों को मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है क्या जरूरी है की अप्रैल मई के माह में स्कूल खुले रखना अनिवार्य है बच्चो की सेहत से खिलवाड़ न करते हुए स्कूल में अध्ययन कार्य बन्द किये जायें जिससे बच्चो की सेहत से खिलवाड़ न हो

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3