चलित प्याऊ बुझा रहा है प्यासों की प्यास

चलित प्याऊ बुझा रहा है प्यासों की प्यास

चलित प्याऊ बुझा रहा है प्यासों की प्यास

चलित प्याऊ बुझा रहा है प्यासों की प्यास


छत्तीसगढ़ की पावन भूमि भिलाई में दिनाँक 25 अप्रैल से 1 मई तक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से हजारों धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में की जा रही श्री शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों धर्मप्रेमियों की प्यास बुझाने का छोटा सा प्रयास करता हुआ जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग का 2 आकर्षित चलित प्याऊ घर..

संस्था के सूजल शर्मा ने बताया कि दिनाँक 25 अप्रैल से आयोजित शिवमहापुराण कथा में प्रतिदिन जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग द्वारा सभी धर्मप्रेमियों को इस भीषण गर्मी में पानी पिलाने एवं प्यास बुझाने का कार्य किया जा रहा है, सँस्था द्वारा प्रतिदिन आकर्षित चलित रिक्सा जोकि पूरे अप्रैल मई एवं जून माह में प्यासों की प्यास बुझाने हेतु बनाया गया है,

 उसे शिवमहापुराण कथा में हजारों धर्मप्रेमियों की उपस्थिति को देखते हुए कथा के पहले दिवस से रिक्सा कथा पंडाल के पास खड़ा किया गया है, जिसमें ठंडा मिनरल पानी रखा गया है, जोकि प्रतिदिन सैकड़ों धर्मप्रेमियों की प्यास बुझा रहा है..

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3