दल्ली राजहरा में होगा एफ एम रेडिओ प्रेषण केन्द्र का उद्घाटन

दल्ली राजहरा में होगा एफ एम रेडिओ प्रेषण केन्द्र का उद्घाटन

दल्ली राजहरा में होगा एफ एम रेडिओ प्रेषण केन्द्र का उद्घाटन

दल्ली राजहरा में होगा एफ एम रेडिओ प्रेषण केन्द्र का उद्घाटन

राजहरा खदान समूह के सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 28 अप्रैल20 23 को एफ एम रेडियो प्रेषण केंद्र का होगा दल्ली राजहरा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन। 

जनहित के मुद्दों को लेकर कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी द्वारा किए जा रहे कार्यों में एक कड़ी दल्लीराजहरा क्षेत्र वासियों के लिए रेडियो एफ एम प्रेषण केंद्र के रूप में जुड़ गया । ईसे सांसद श्री मोहन मंडावी के निरंतर प्रयास एवं जनकल्याणकारी मुद्दों को लेकर किए जा रहे कार्यों के रूप में क्षेत्र देखा जा रहा है ।दल्लीराजहरा में एफ एम रेडियो प्रेषण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन दिनांक 28.04.2023 को समय 11 बजे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी करेंगे। 
 इस अवसर में राजहरा खदान समूह के सांसद प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद ने क्षेत्रवासियों और राजहरा खदान समूह में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिकों को सप्तगिरी के पास आकाशवाणी दल्लीराजहरा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की हैं ।सांसद श्री मोहन मंडावी जी ने ईस जनकल्याणकारी कार्य हेतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री तथा सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त किया हैं। और राजहरा खदान में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिकों ने सांसद मोहन मंडावी जी आभार व्यक्त किया है।



मुश्ताक अहमद जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3