चिखलाकसा में सुना गया मन की बात का 100 वा संस्करण
दल्लीराजहरा/डौंडी : 30 अप्रैल को चीखलाकसा में बूथ क्रमांक 141(ग) मणिकंचन केंद्र में मन की बात कार्यक्रम प्रभारी अब्दुल इब्राहिम सैयद(उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा)के नेतृत्व में लोगों ने मन की बात का 100वा संस्करण सुना।अब्दुल इब्राहिम ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका लाभ देश के हर वर्ग के लोगो को हो रहा है। इस दौरान , विजय डरसेना(शक्ति केंद्र संजोयक),लीला डरसेना,शीला सोनी, लछनी सोनी, रीना ताराम, रिमून, दुर्देशीन, सतरूपा, ममता, सुनिता, प्रमिला लता, सुशीला धनसीर, आशीष गुप्ता, महेश नेतरा, नंदू पटेल, देवेंद्र पटेल, राम सिंग,राहुल, आदि मौजूद रहे।