हाथी बहारा में स्वास्थ्य संगठन बैठक हुआ संपन्न

हाथी बहारा में स्वास्थ्य संगठन बैठक हुआ संपन्न

हाथी बहारा में स्वास्थ्य संगठन बैठक हुआ संपन्न

हाथी बहारा में स्वास्थ्य संगठन बैठक हुआ संपन्न 


आज दिनांक18/04/2023 को मितानिन सेक्टर बकमा के हाथी बहारा में संगठन बैठक रखा गया जिसमें स्वास्थ एवं खाद्यान्न सुरक्षा योजना का विस्तृत जानकारी दिया गया। महिला हिंसा अभियान ,दस्त रोको अभियान पर चर्चा हुआ। ग्रामीणों ने सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए ग्राम स्वास्थ्य समिति के सभी सदस्य मिलकर सफाई करने, पीने की पानी समस्या एवं पीएससी हाथी बा हरा में 102 गाड़ी उपलब्ध करवाने हेतु विभाग कोआवेदन देने का निर्णय लिया गया। श्री जनक राम नायक स्वस्थ पंचायत समन्वयक विकासखंड बागबाहरा, श्रीमती रुकमणी साहू मितानिन प्रशिक्षिका सेक्टर बकमा ने बैठक लिया। 

महिला हिंसा एवं शराबबंदी हेतु रैली निकाली गई। बैठक में सेक्टर के मितानिन खेलन तीन, पार्वती, दुलारी, प्रिया, पांचों बाई ,सरस्वती, तुलसी, गायत्री ,वंदना, राजकुमारी, हेमलता, के कती, ग्रामीण बेनू राम ,रामप्रसाद, किरण नेताम, सीमा यादव, सुशीला मरकाम, रीता सिंह, उमा बा, बिका बा, जानू बाई, रेवती बाई, मिथिला बा, रुकमणी, कुलेश्वरी ,पदमा पांचो ,लक्ष्मी ,बसंता ,यमुना ,सुख बती, वेद बाई, ममता नेताम, दुर्गा , आदि ग्रामीणों ने उपस्थित रहे।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3