सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में सैकड़ों वर्ष पुरानी श्री हनुमान मंदिर में श्री राम दरबार जिसमें श्री राम, लक्ष्मण, सीता की मूर्ति स्थापना की गयी...
सत्तीचौरा में सैकड़ों वर्ष पुरानी हनुमान मंदिर है जिसमें यह प्राण प्रतिष्ठा की गयी, प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पण्डित आचार्य डॉ विक्रांत दुबे एवं आचार्य डॉ आकाश दुबे के सानिध्य में की गयी, पूजन कार्य मे मुख्य यजमान अशोक गुप्ता परिवार थे,
आशीष गुप्ता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा में प्रथम दिवस श्री रामदेव बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकालकर, भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी, एवं सीता माता की मूर्ति का जलाधिवास, एवं 11 पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया गया,
दूसरे दिवस अन्नाधिवास किया गया, शकराधिवास, फ़लाधिवास, पुष्पाधिवास का आयोजन किया गया जिसमें सभी गंजपारा वासी अपने अपने घरों से चावल, शक्कर, फल, फूल लेकर आये और अधिवास के पश्चात भगवान का शय्याधिवास कराया गया, जिसमें भगवान को सुलाया गया, राम नवमी के दिन भगवान का नेत्र खोलकर प्रतिष्ठा की गयी, ततपश्चात हवन, पूर्णाहुति, पूजन एवं आरती की गयी, ततपश्चात सभी धर्मप्रेमियों को खिचड़ी, हलवा, एवं मिष्ठान का वितरण किया गया..
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में योगेन्द्र शर्मा बंटी, अशोक राठी, राजेश शर्मा रमेश गुप्ता, प्रकाश टावरी, गोपाल शर्मा, सुरेश गुप्ता, मनीष सेन, पिंकी गुप्ता, राजू पुरोहित, मनोज गुप्ता, प्रकाश सिन्हा, महेश गुप्ता, गोविंद गुप्ता, राहुल शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, ईशान शर्मा, अर्जित शुक्ला, प्रकाश कश्यप, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, सोनल सेन, एवं सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित थे..