दल्लीराजहरा-केवटी रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब चलेगी अंतागढ़ तक रायपुर रेल मंडल ने लिया निर्णय समय मे भी हुआ बदलाव
छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल अंतर्गत दल्लीराझरा केवटी - रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन अब अंतागढ़ तक चलाई जा रही है। अंतागढ़ से शुरू हुई यह ट्रेन केवटी, भानुप्रतापपुर होते हुए रायपुर पहुंचेगी। रेलवे ने ट्रेन की टाइमिंग में भी आंशिक फेर बदल किया है। हर दिन ट्रेन सुबह करीब 4:40 को अंतागढ़ स्टेशन से निकलेगी जो करीब 8:55 को रायपुर पहुंचेगी।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि, लगातार इलाके के लोग ट्रेन की टाइमिंग और इसका अंतागढ़ तक विस्तार करने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग के बाद रायपुर रेल मंडल ने ट्रेन को अंतागढ़ तक चलाने का फैसला लिया। साथ ही इसकी टाइमिंग भी बदली गई। ऐसे में इलाके के लोगों को राजधानी रायपुर तक का सफर करने फायदा मिलेगा।
दरअसल, रावघाट रेल परियोजना के तहत अंतागढ़ तक पटरियां बिछाने का काम किया गया है। हालांकि, इससे 7 आगे भी काम होना है। खास बात यह है कि, इस रेल मार्ग से यात्रा करने किराया भी भेहद कम है। साथ ही कम समय भी लगता है। रेलवे मंडल ने जानकारी दी की अंतागढ़ तक ट्रेन का विस्तार होने से लोगों को फायदा मिलेगा।
रावघाट प्रोजेक्ट के तहत दल्लीराजहरा से गुदुम और भानुप्रतापपुर तक 2018 में रेल सेवा निर्धारित समय पर शुरू हो चुकी थी। भानुप्रतापपुर से केवटी तक रेल सेवा शुरू होने में एक साल और अंतागढ़ पहुंचते-पहुंचते रेल सेवा शुरू होने में 3 साल विलंब हो चुका है। इससे पहले ट्रायल के रूप में अंतागढ़ से ट्रेन चलाई गई थी। इस ट्रेन से 144 लोगों ने यात्रा की थी।