काम बंद कलम बंद ग्राम पंचायत सचिवों के हड़ताल को आम आदमी पार्टी का समर्थन
सेवानेतृत्व होने के बाद पेंशन एक सहारा है,जिसके लिए शासकीय करण होना आवश्यक - विनय गुप्ता (आप वरिष्ठ युवा नेता)
बालोद -जिले के सभी ब्लाॅक के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बनैर तले काम बंद, कलम बंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठे है।अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर पंचायत सचिव एकजुट होकर काम बंद कलम बंद कर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं।जिसे आम आदमी पार्टी ने आज उनकी जायज मांग को पूरा समर्थन दिया।समर्थन देने प्रमुख रूप से वरिष्ठ युवा नेता विनय गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष रमन साहु सहित आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता विनय गुप्ता ने कहा 27 वर्षों से संघर्षशील पंचायत सचिव की जायज मांग अविलंब पूरा करे सरकार।शासकीय करण होने से सभी सचिव गण को बुढ़ापे के लिए पेंशन मिलना एक सहारा है जिससे वो अपने जीवन का निर्वहन कर एक बेहतर जीवन जी सकता है,जिसके लिए सरकार को आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए।सचिव गण के हड़ताल के चलते आम नागरिकों के कई काम अटके हुए है,कई योजनाओं से वंचित है,जिसके लिए सरकार को ध्यान देते हुए सचिव संघ की मांग पर ध्यान देना चाहिए।