छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति सूची जारी करने के लिए संयुक संचालक के प्रति आभार जताया

छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति सूची जारी करने के लिए संयुक संचालक के प्रति आभार जताया

छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति सूची जारी करने के लिए संयुक संचालक के प्रति आभार जताया

छः ग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति सूची जारी करने के लिए संयुक संचालक के प्रति आभार जताया


मोहला मानपुर अ.चौकी:---छः ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में संयुक्त संचालक गिरधर मरकाम एवम सहायक संचालक ए. एन. व्ही स्वामी से मिलकर संघ के प्रांतीय महामंत्री ओम प्रकाश पांडेय,जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा,श्रीहरि की उपस्थिति में सह्ययक शिक्षक से उच्च वर्ग की पद्दोन्नति सूची शीघ्र जारी करने के लिए आभार जताया।
जल्दी काउंसलिंग तिथि जारी करने पत्र दिया गया साथ ही प्राथमिक,माध्यामिक शाला के प्रधान पाठक पद पर पद्दोन्ति प्रकिया प्रारम्भ कराने जिला जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने पत्र दिया गया।

इस पर 11अप्रेल के व्ही सी में मिले निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि वन टाइम रिलेक्सेशन के समय डी पी सी में सह्ययक शिक्षक का नाम होगा तो उन्हें पद्दोन्ति दी जा सकती है।वही काउंसलिंग के जल्दी पत्र जारी करने की बात कही।माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के विषय मे बताया कि सह्ययक शिक्षक की पद्दोन्नति उपरांत किया जाएगा ।

मुलाकात के दौरान दुर्ग जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, किशन देशमुख,माधव साहू,घनश्याम देवांगन,ललित कन्नौजे,चुरामन दास,मार्कण्डेय साहू,महेश पाली,ईश्वरी प्रजापति,रमेश पॉल, लाला राम,मोती चतुर्वेदी,रेख लाल साहू आदि उपस्थित रहें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3