सैकड़ो बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश देकर नशा मुक्त भारत अभियान का आगाज
बिलासपुर: हमारे युवाओं को मोबाइल और नशीले पदार्थों का भयानक वायरस पकड़ रहा है। यदि आज का युवा इससे सचेत ना हुआ तो अपने ही हाथों अपने सुंदर भविष्य को तबाह कर लेगा जो हम सबके लिए सबसे बड़ा खतरा है।
उक्त वक्तव्य प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन में राउरकेला ओडिसा से पधारे नशा मुक्ति विशेषज्ञ बीके राजीव भाई ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कही। नशा मुक्ति विशेषज्ञ बीके राजीव भाई ने एक ही दिन में शहर के 4 स्थानों पर कार्यक्रम कर नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया।
बी. के. राजीव नशा मुक्त विशेषज्ञ एवं उमेश चन्दर बेहेरा, इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच - ओडिशा ने प्रोजेक्टर शो दिखाते हुए आगे बताया कि यदि युवा अपने सत्य स्वरूप को पहचान लें जोकि अनेक रचनात्मक और अनंत शक्तियों का भंडार है। हमारा भविष्य सुरक्षित और सुंदर होगा। सभी को सुन्दर रचनात्मक और रुचिदायक क्रीड़ाओं के माध्यम से स्वप्रेरणा का प्रशिक्षण सिखाकर रोज़ाना उसका अभ्यास करने से अपने जीवन में एक सकारात्मक नशे को अवश्य धारण करने की राय दी। ताकि हमारा जीवन खुशियों से भरपूर हो जाए। अंत में सभी को सहज राजयोग का अभ्यास कराते हुए मेडिटेशन सीखने का आग्रह किया एवं अपनी दिनचर्या को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाने का मार्ग प्रदर्शित करते हुए इन बुराइयों से बचने की शपथ भी दिलाई। सभी शिक्षकों ने ब्रह्माकुमारीज़ के इस अनुपम कदम को समाज का गठन करने हेतु अग्रिम बताते हुए आगे भी जारी रखने का निवेदन किया।
इन स्कूल्स में नशा मुक्ति कार्यक्रम किया गया
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महेश बाबू रेल्वे हायर सेकेंडरी स्कूल से 400 विद्यार्थी एवं शिक्षक, दी न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल, के 50 विद्यार्थी एवं शिक्षक, सेंट ज़ेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के 200 विद्यार्थी और शिक्षक, एलन इंस्टिट्यूट के 60 विद्यार्थियों के लिए संपन्न हुआ।