डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से दुर्ग जिले में जल जीवन मिशन के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल का काम दुर्ग में कछुए की गति से चल रहा है।जल जीवन मिशन के तहत मैदानी कार्यों में कसावट एवं गुणवत्ता परीक्षण को लेकर कार्यवाही शुरू करने निर्देशित किया गया था।मैदानी स्तर पर निरीक्षण के बाद सुधार के लिए दिए गए निर्देशों को लेकर स्थानीय अधिकारी ही लापरवाही बरत रहे हैं।फील्ड में मिशन कार्यो को लेकर अधिकारियों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक किये गए निरीक्षण के मुताबिक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दुर्ग जिले द्वारा मिशन कार्यालय को सौंपी ही नहीं गई है तथा फील्ड में निरीक्षण के दौरान पाई गई गंभीर खामियों को भी नही सुधारा गया है।इसी वजह से अधिकारी निरीक्षण रिपोर्ट भेजने में कोताही बरत रहें हैं।फील्ड के दौरे में पाइप लाइन कवर का मिलान संबंधित कार्यों की माप पुस्तिका में दर्ज माप से करने के निर्देश थे,निर्धारित मापदंड से कम कवर पाए जाने और एमबी में अधिक माप दर्ज होने की स्थिति में पाइपलाइन दोबारा बिछाना अनिवार्य है।ऐसी स्थिति में ठेकेदार से वसूली के भी निर्देश है,जिसपर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।अधिकारियों को यूपीवीसी पाइप सैम्पल का ऐश कंटेंट परीक्षण के लिए भी निर्देशित किया गया था,निर्धारित मानक से अधिक कंटेट की स्थिति में की गई कार्यवाही की भी कोई रिपोर्ट अधिकारियों द्वारा मिशन कार्यालय को नहीं भेजा गया है।जबकि गुणवत्ता से संबंधित खामियों को दूर करने की कार्यवाही की ग्रामवार रिपोर्ट नियमित तौर पर प्रस्तुत किया जाना है।