श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव समिति बिलासपुर द्वारा मरी माई की प्रतिमा कच्ची हल्दी से निर्माण कर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माता की झांकी निकाली

श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव समिति बिलासपुर द्वारा मरी माई की प्रतिमा कच्ची हल्दी से निर्माण कर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माता की झांकी निकाली

श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव समिति बिलासपुर द्वारा  मरी माई की प्रतिमा कच्ची हल्दी से निर्माण कर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माता की झांकी निकाली

श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव समिति बिलासपुर द्वारा  मरी माई की प्रतिमा कच्ची हल्दी से निर्माण कर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माता की झांकी निकाली


  
श्री श्री श्री मरी माई पूजा उत्सव समिति बिलासपुर द्वारा समिति के पदाधिकारियों एवं रेलवे क्षेत्र के भक्तगण 17.04.2023 को सायं 6.00 बजे मरी माई मंदिर लोको कालोनी में उपस्थित होकर मरी माई की प्रतिमा कच्ची हल्दी से निर्माण कर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त माता की झांकी निकाली गई, झांकी लोको कालोनी, गणेशनगर, शंकरनगर, कन्स्ट्रक्शन कालोनी होते हुए उर्दू स्कूल मैदान के पंडाल में विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त स्थापित किया गया।
  
इस अवसर पर विशेष लाईट, वाद्य-यंत्रों, फटाखों से जगह-जगह भव्य स्वागत नगरवासियों के द्वारा किया गया , साथ ही नीम के तोरण एवं सड़कों को आकर्षक रंगोली से सजाया गया। साथ ही जगह-जगह पर शीतल पेय की व्यवस्था विभिन्न समाजसेवी संस्था द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव, एन.मनोहर राव, प्रकाश यादव, पी.अन्नम नायडू, आयोजन समिति ई.ईश्वर राव, मधुसुदन राव, सहा.आयोजन सचिव विजय सिंह ठाकुर, के.गोविंद राव, कोटा रामा राव, जे.गोवर्धन राव, कोषाध्यक्ष के.कृष्णा राव, वाई.अप्पा राव, जी.श्रीनिवास राव, के.रवि कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ.अजय सिंह, एस.मुकेश राव सहित रेलवे व शहर के श्रद्धालुगण शामिल रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3