अपनी मांगों के समर्थन में धरना पर रहेंगे बालोद जिला के 1300 स्कूल सफाई कर्मचारी
बालोद: जिला के 13०० स्कूल सफाई कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग, अंशकालीन को पूर्ण कालीन कर कलेक्टर दर पर वेतन पाने के लिए दिनांक 5 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को नया बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन करेंगे और 6 अप्रैल 2023 को दिन गुरुवार को नया बस स्टैंड से, घड़ी चौक, सदर रोड, पुस्तकालय चौक, मधु चौक कचहरी चौक , दल्ली चौक से होते हुए कलेक्टर ऑफिस (सिवनी)तक रैली निकालकर जिलाधीश महोदय को ज्ञापन शौपेंगें.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में तिरालिस हजार तीन सौ 1 स्कूल सफाई कर्मचारी हैं जिनको केवल मात्र ₹२३०० मिलता है जिनसे परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल है और 2 घंटे की ड्यूटी करने के बाद अन्य जगह काम करने में असमर्थ होते हैं ,शाम को रूम बंद करने के लिए और बुलाया जाता है दोपहर में मध्यान भोजन के समय बुलाया जाता है इस तरह घंटी बजाना, पौधों में पानी डालना ,आंगन की साफ सफाई ऐसे कार्यों से दिन भर ही लग जाते हैं सफाई कर्मचारी अपने समय देकर पूर्ण रूप से काम करना चाहते हैं ताकि विद्यालय की साफ-सफाई अच्छे से हो और पौधे भी हरा भरा रहे मगर सरकार ने इनकी आज तक नहीं सुनी,,,
चुनावी घोषणा पत्र में सरकार ने हमारी सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर पूर्ण कालीन कर देंगे ऐसा लिखित में भी दिया गया है मगर आज तक साडे 4 साल बीत जाने पर शासन ने कोई सुध नहीं ली इससे हर कर्मचारी वर्ग के लोग नाराज हैं तथा उनकी आर्थिक जिंदगी जिन्हें में दुर्भर हैं,,
6 मार्च 2023 की बजट में माननीय मुख्यमंत्री जी ने केवल 300 की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी नाराज हैं उन्हें पूर्ण कालीन कर कलेक्टर पर मानदेय चाहिए जिससे उनका घर परिवार चल सके और आर्थिक तंगी से दूर हो,,,
नहीं बना आज तक सेटअप,,,,
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए वोट बैंक के कई लुभावना दिए गए और कई सरकार आए कई सरकार चले गए उसके बाद भी आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है ना हमारा सेटअप बना है ना हमारे पास नियुक्ति प्रमाण पत्र है नहीं हमें अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है इस तरह कई अन्य ऐसे सुविधाए है जो मिलना चहिए लेकिन आज तक हमारे लिए नहीं बनl है हम निवेदन चाहते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी से की इन सारी बातों को जिक्र करते हुए हमें लाभान्वित करें,,,
एक एक कर्मचारी के पीछे पूरा उनका परिवार है, इस तरह आने वाले समय में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और पुनः माननीय मुख्यमंत्री जी को गद्दी पर बैठlएंगे,,,