महासमुन्द पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा
परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से साराडीह मोड के पास हुई लूट की घटना का हुआ पर्दाफाश।
लूट के 03 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक तथा घटना की एक सह आरोपिया कुल 05 आरोपी गिरफतार
घटना के 72 घण्टे के भीतर ही आरोपियों व लूट की गई नगदी रकम 9,50,500/- रूपये बरामद। लूट कारित करने मे प्रयुक्त दोनो मोटर सायकल व लूट मे गये अन्य कागजात हुये बरामद सायबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
प्रार्थी संजीव तिवारी निवासी त्रिमुर्ती कालोनी महासमुन्द मैनेजर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी दिनांक 02.04.2023 को रात्रि लगभग 21ः20 बजें थाना सिटी कोतवाली आकर सूचना दिया कि रात्रि में कंम्पनी का 10,800,000 रूपये को काले रंग के बैग में रखकर अपने निवास स्थान त्रिमुर्ती कालोनी महासमुन्द मोटर सायकल से आ रह था कि साराडीह मोड के पास नेशनल हाईव क्रमांक 353 रोड में दो मोटर सायकल में सवार चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैग में रखे 10,80,000 रूपये छीनकर भाग गये। थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 145/23 धारा 392,34 भादवि0 का अपराध कायम कर आरोपी पता तलाश प्रारंभ किया गया।
कंम्पनी मैनेजर से साथ 10,80,000 रूपयें लूट होने की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर श्री शेख आरिफ हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में निरीक्षक अशोक वैष्णव प्रभारी थाना सिटी कोतवाली एवं सउनि. प्रकाश नंद सायबर सेल से टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द पता तलाश कर माल मशरूका सहित गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर वहा से सुक्ष्म से सुक्ष्म जानकारी एकत्रित किया तथा प्रार्थी सेे घटना के संबध्ंा विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। टीम के सदस्यों द्वारा अलग-अलग दिशाओ में आरोपियों के पता तलाश हेतु परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी से घटना स्थल साराडीह मोड़ तक आने जाने वाले रास्ते में नाकाबंदी कर राहगीरो से पूछताछ, होटल .ढ़ाबा चेकिंग, सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया एवं पूर्व में लूट, डकैती में गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग एवं सायबर सेल तकनीकी टीम की सहायता ली गई। अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु सरहदी जिला रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार एवं खरियार रोड़ ओड़िसा को घटना के बारे में जानकारी साजाकर लूट, डकैटी के प्रकरण में पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों की चेकिंग करने के लिए सहायता लिया जा रहा था।
आरोपियों के पता तलाश दौरान टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बलजीत उर्फ बाॅबी टंडन सा0 वार्ड नं0 04 नयापारा शारदा मंदिर महासमुंद तथा अजय कुमार बांधे,सलीम कुर्रे सा0 नयापारा अछरीडीह एवं उनके एक अन्य साथी को घटना दिनांक को बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा बाॅबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी का पता तलाश किया गया, तोे बाबी एवं सलीम का बिलासपुर सरकड़ा में बाॅबी के किसी रिस्तेदार के यहा जाना पता चला। प्रार्थी के बताये हुलिया एवं संदेही बाॅबी व सलीम के हुलिये का मिलान होने पर संदेह के आधार उक्त संदेहीओं की तलाश हेतु जिला बिलासपुर पुलिस टीम रवाना किया गया। जहाॅ टीम द्वारा आवास काॅलोनी सरकड़ा जिला बिलासपुर में दबिश देकर हुलिये के आधार पर दोनो संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना सिटी कोतवाली महासमुंद लाया गया। संदिग्धों से नाम पता पूछने पर बलजीत उर्फ बाॅबी पिता भीम टण्डन उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नं. 04 शारदा मंदिर के पास नयापारा महासमुंद तथा दूसरे न सलीम पिता कल्याण कुर्रे उम्र 19 वर्ष सा. नयापारा अछरीडीह थाना तुमगावं जिला महासमुंद निवासी होना बताये। टीम द्वारा महासमुंद से बिलासपुर जानेे के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। संदेह होने पर संदिग्धों से पृथक पृथक बारिकी एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेहियों ने दिनांक 02.04.23 को 21ः15 बजें अपने अन्य दो साथी अजय कुमार बांघे सा. नयापारा अछरीहडीह एवं एक अपराची बालक चारो एक साथ मिलकर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से लूटकर काले रंग के बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताये। आरोपियों के बताये अनुसार साथी आरोपी अजय बांघे व विधि से संघर्षरत् बालक को अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि घटना के मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे सा. नयापारा अछरीडीह जो एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी में काम करना एवं कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नगदी रकम रखकर आना जाना करना जानता था। जिसकी जानकारी अजय कुमार बांघे द्वारा अपने साथियों को बताया फिर सबने मिलकर प्रार्थी को लूटने का योजना बनाया गया। योजना की जानकारी बाबी द्वारा अपनी मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को दिया। योजना अनुसार अजय कुमार बांघे, बाॅबी, सलीम तथा अपचारी बालक दो मोटर सायकल से परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी के पास पहुचकर प्रार्थी के निकलने का इंतजार किये तथा रात्रि लगभग 21ः00 बजें मैनेजर के अपने घर जाने के लिए निकलने पर उसके पीछे मोटर सायकल स्प्लेडर में बाॅबी तथा विधि से संघर्षरत बालक तथा उनके पीछे दूसरे मोटरसायकल एच.एफ. डिलक्स मे अजय कुमार बांघे एवं सलीम कुर्रे बैठकर मैनेजर कर पीछा करते हुये पीछे पीछे चलने लगे। साराडीह मोड़ के पास सुनसान जगह पाकर बाॅबी तथा विघी से संघर्षरत बालक द्वारा मैनेजर के मोटर सायकल के बगल में अपनी मोटर सायकल लाये और प्रार्थी को घक्का देकर उसे गिरा दिये और अपनी मोटर सायकल वापस घोडारी कीे तरफ मोड लिये उसी दौरान पीछे से दूसरी मोटर सायकल में आ रहे अजय कुमार बांघे एवं सलीम कुर्रे प्रार्थी के पास आये और प्रार्थी के बैंग को छीनकर महासमुंद की ओर भागे। बाद में योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा महासमुंद के पास मिले और वहा पर काला रंग के बैंग खोलकर देखे जिसमें 10,80,000 रूपये नगदी रकम मिला। जिसकों आपस में बटवारा कर अजय बांघे से 2,70,000 रूपयें, विधि से संघर्षरत् बालक से 35000 रूपयें, सलीम से 2,35,000 रूपयें एवं शेष रकम 5,25,000 रूपयें को बाॅबी अपने पास बटवारा कर रखा व खाली बैंग को बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गये। बाॅबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2,50,000 रूपयें को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार बाॅबी अपने साथी सलीम के साथ शेष रकम 2,75,000 रूपयें को लेकर बिलासपुर गया जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे सा. बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर सरकंडा उनके रहने का व्यस्था करवाई और बांबी तथा सलीम नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रूपयें दिये।
टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से आरोपी बाॅबी से 250000 रूपये, आरोपी अजय बांधे से 240500 रूपये, आरोपी सलीम से 200000 रूपये, विधि से संघर्षरत् बालक से 10000 रूपये आरोपी बाॅबी की मौसी नेहा बंजारे से 250000 रूपये लूट के नगदी रकम कुल 950500 रूपये जप्त किया गया एवं आरोपियों के द्वारा आना-जाना, खाना-पीना में 129500 रूपये को खर्च कर देना बताये।
आरोपियों के द्वारा प्रार्थी लूटे गये काले रंग के बैंग तथा बैंग में रखे रजिस्टर, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि को तुमाडबरी बांध तथा घटना में प्रयुक्त एक एच.एफ. डीलक्स CG04 NU 4820 व एक बिना नंबर काला रंग स्पेलैण्डर प्लस एवं 05 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध क्रमांक 145/23 धारा 392, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज के नेतृत्व में थाना प्रभारी महासमुंद अशोक वैष्णव,सायबर सेल प्रभारी उप.निरी. नसीम उददीन खान ,सउनि. प्रकाश नंद मिनेश धु्रव, आनंद लहरे, प्रकाश ठाकुर, आबिद खान आर. अजय जांगडे़, रवि यादव, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगड़े, अभिषेक सिंह, शौरभ तोमर, शुभम पाण्डेय, विकाश चंद्राकर, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा देव कोसरिया, मुकेश चंद्राकर, धर्मेन्द्र सेन, श्रीकांत मोहंती, लालाराम कुर्रे एवं टीम द्वारा की गई।
नाम आरोपी-
01. बलजीत उर्फ बाॅबी पिता भीम टण्डन उम्र 24 वर्ष सा. वार्ड नं. 04 शारदा मंदिर के पास नयापारा महासमुंद।
02. अजय कुमार बांघे पिता हेमलाल बांधे उम्र 26 सा. नयापारा अछरीहडीह।
03. सलीम पिता कल्याण कुर्रे उम्र 19 वर्ष सा. नयापारा अछरीडीह थाना तुमगावं जिला महासमुंद
04. नेहा उर्फ नीतू बंजारे पिता देवदास बंजार उम्र 35 वर्ष सा. बहतराई आवास कालोनी सरकड़ा बिलासपुर।
05. अपचारी बालक।
जप्त सामग्री:-
01 लूट के नगदी रकम 950500
02 प्रार्थाी के एक काले रंग का बैग जिसमें रजिस्टर पैनकार्ड आदि
03 घटना प्रयुक्त आरोपियों के 02 नग मोटर सायकल एवं
05 नग मोबाइल