ग्राम सोंहपुर में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ग्राम सोंहपुर में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ग्राम सोंहपुर में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न

ग्राम सोंहपुर में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न 



6 अप्रैल को ग्राम सोंहपुर में साक्षी मानस मंडली एवं बूढ़ादेव मानस मंडली व दिव्य ज्योति मानस मंडली के संयुक्त तत्वावधान में समस्त ग्रामवासी के सहमति और सहयोग से हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास समिति सोंहपुर के अध्यक्ष नेमीचंद साहू विशेष अतिथि सरपंच श्रीमती सुभद्रा नेताम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज गंगबेर,गुलाब हिरवानी, कवि भरत बुलंदी,गुलाब राम साहू नंदकुमार साहू ,बी .आर. गंगबेर ,डी एस ठाकुर ,पी आर हिरवानी सभी ग्रामीण जनों की उपस्थिति में हनुमान जी की पूजन अर्चन किया गया।हनुमान भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

तत्पश्चात साक्षी मानस मंडली , बूढ़ादेव मानस मंडली नव ज्योति मानस मंडली के संयुक्त प्रयास से आयोजित व आमंत्रित मानस मंडलियों के द्वारा संगीतमय रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। प्रथम मंडली के रूप में जय गढ़िया बाबा मानस परिवार कंवर ने अपने संगीत मय मानस के पावन प्रसंग बिनु सत्संग न हरि कथा,तेहि बिनु मोह न भाग। मोह गए बिनु राम पद,होहि न दृढ़ अनुराग।।

 सत्संग की महत्ता बताई गई।वही दूसरी मानस मंडली श्री गंगा मानस परिवार टेकापार बालोद की लोक लोकधुन से सुसज्जित सत्संग की चर्चा घेवर यादव लोक कलाकार की वादन और वाचन शैली से व कथा प्रसंग को लेकर पूरे श्रोता समाज बहुत उत्साहित नजर आए। वहीं ज्ञान गंगा महिला मानस मंडली दीया बाती की संगीतमय प्रस्तुति, से दर्शक झूम उठे टीकाकार महोदया द्वारा हनुमान जन्म की पावन कथा का गूढ़ रहस्य बताया गया। अंतिम मंडली के रुप में कोचेरा की मानस मंडली ने हनुमत जी के जन्मोत्सव को अपने, संगीतमय संकीर्तन से पावन कथा प्रसंग से हनुमान जयंती को हनुमान महोत्सव बना दिया। तत्पश्चात श्री राम जी आरती कर प्रसाद वितरण व भोजन प्रसादी कराया गया।चारों मानस मंडली को एक -एक श्रीफल रामचरित मानस, अखंड ज्योति,भाव पुष्प एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर ससम्मान विधाई दी गई। कार्यक्रम का समापन व आभार प्रदर्शन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष नेमीचंद साहू ने किया व सफल आयोजन के लिए सभी ग्रामीणों की तारीफ करते हुए गांव में एकता बनाकर धर्म मय जीवन जीने की अपील की।कार्यक्रम का सफल संचालन उद्घोषणा डी.जस.ठाकुर ने की। उक्त जानकारी कवि भरत बुलंदी ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3