आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी ने सर्कल प्रभारियों सहित कर्मठ कार्यकर्ताओ के साथ संपर्क अभियान व झंडा अभियान चलाया
एक कदम आपके साथ,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लायेंगे - लक्ष्मण सोनवानी
बालोद (दल्ली राजहरा) - आम आदमी पार्टी अपने पूर्ण शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में दम खम लगा रही है,वर्तमान में आम आदमी पार्टी द्वारा महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है,संगठन की मजबूती को लेकर। इसी अभियान के तहत इन दिनों आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी व उनकी टीम जमीनी स्तर पर खूब मेहनत करते दिखाई दे रही है।
निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर नए सक्रिय कार्यकर्ता को जिमेदारी सौंपते नजर आए लक्ष्मण सोनवानी,वहीं ब्लॉक अध्यक्ष सहित आप कार्यकर्ता जगह जगह आम आदमी पार्टी के झंडे लगाते नजर आए।
पार्टी को जन जन तक पहुंचाने इस अभियान में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी,वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपीचंद साहू,सर्कल प्रभारी बेदकिशन,भार्ती खरे,हितेश साहु आदि मौजूद रहे।
लक्ष्मण सोनवानी ने कहा आम आदमी पार्टी को एक मौका चाहिए छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाने,आम आदमी पार्टी ही है जो बच्चो को अच्छी व उच्च शिक्षा मुफ्त में दे सकती है,सभी के लिए मुफ्त स्वास्थ चिकित्सा सुविधा, मुफ्त पानी,मुफ्त बिजली,अच्छे रोड सड़क, रोजगार, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़,किसानों के लिए बेहतर योजनाएं जो लागू भी हो और जमीन पर भी।
आइए साथ मिलकर एक ईमानदार सरकार बनाते है एक कदम आपके साथ,छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाते है।
आम आदमी पार्टी से जुड़ने मिस्ड कॉल करे 8511117303