सी सी चर्च दल्ली राजहरा में गुड फ्राइडे (शुभ शुक्रवार) प्रभु यीशु का बलिदान दिवस की आराधना हुई
सर्वप्रथम पास्टर/अध्यक्ष रेव्ह एडिसन सागर जी के कलीसियाई प्रार्थना और मसीही गीत से आराधना प्रारंभ हुआ।
शुभ शुक्रवार के दिन प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर से जो सात वाणी कही थी उसका संदेश प्रथम व सातवीं वाणी ब्रदर गौरव दीप ने, दूसरी वाणी ब्रदर प्रभुदास, तीसरी वाणी रेवह बी कुमार, चौथी वाणी व छटवी वाणी पास्टर ई एस सागर, पांचवी वाणी सिस्टर सरिता सागर ने कलीसिया को सुनाई।
उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह को हमारे पापों के कारण क्रूस पर चढ़ाया गया उनके इस बलिदान के कारण हमें पापों से छुटकारा मिला और हमें छुटकारा प्राप्त हुआ।
गुड फ्राइडे की आराधना में उपाध्यक्ष अनीश दास, सचिव एडवर्ड एस्टिफन,सहसचिव विवेक मसीह,कोषाध्यक्ष भूषण कदम,उपकोषाध्यक्ष चिन्ना डेनियल व सारोन राम, पंचायत मेंबर जैन राजेश, संतोष देवांगन, सक्रिय सदस्य अरुण कुमार दास, नितिन राम, न्यूटन राम, अरविंद दास, मनोहर कुमार, अतुल कालेस,शीतल लाल, राकेश जॉन, सपन बेंजामिन, सी एच आज़ाद,राजू पिल्ले,सिमोन सेनगुप्ता, डेविड सेनगुप्ता,जोजी जॉन,जकर्याह बेंजामिन,विवेक दिलावर,सुभाष नेगी, दिलीप नेगी, दीनू हरपाल, मनोज निषाद, हरिश निषाद, विनीता दास,नीलिमा राम,निशा राम,कुसुम दास,डॉ अनुग्रहिता जॉन,जया कदम,प्रतिभा अल्बर्ट,भारती स्टीफन, मेरी आज़ाद, मार्था डेनियल,शोभा बेंजामिन,गूंजा डेविड,जया श्रीवास्तव,सुजाना दास,कनक लता,वी विश्वास, दीपिका लाल, स्मृति कालेस, सगनी निषाद,शान्ति बाई, दानम्मा, पूजा, हेमलता, चंद्रिका, उषा,रेखा हरपाल,अनुस दास, आयुष दास, साहित्य जॉन, सी एच शुभम, आशीष दास,सौरभ देवांगन,कशिश कदम, सिने राम,प्रार्थना डेनियल,रिया सागर, सिमरन सागर, सी एच स्तुति,पलक बेंजामिन, उषा, रिबिका,मिली स्टीफन,शेरीन एस्टिफन,सिनी कालेस,एनोश इब्राहिम, चिंकू, जॉयस, एनोश जॉन,मिनी स्टीफन,श्रेया कालेस, सिमोन बेजामिन, सैमुअल राजेश सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण चर्च में उपस्थित रहे।