विक्रम धुर्वे की यादें सदेव हमारे साथ ही रहेगी,स्वर्गीय विक्रम धुर्वे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
डौंडी/दल्लीराजहरा: नगर पंचायत चिखलाकसा
में स्वर्गीय विक्रम धुर्वे (जिला अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत चिखलाकसा) के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई व उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया गया ।
स्वर्गीय विक्रम धुर्वे कुशल समाजसेवी और व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे उनका इस तरह से जाना बहुत ही दुःखत घटना है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसीया, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैयद, नगर पंचायत के पार्षदगण विमला जैन,कुंती देवांगन, लीला डरसेना, सुनीता गुप्ता,संगीता साहु, तिहारू राम आर्य,वेंकटराव,शांति बाई रावते,राजू रावते,विजय डरसेना, तारा चंद पाथोडे, नूतन दास, लता पथोड़े,बबलू धुर्वे बृजमणी यादव, आशीष गुप्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए।