हनुमान जन्म उत्सव को बागबाहरा के हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

हनुमान जन्म उत्सव को बागबाहरा के हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

हनुमान जन्म उत्सव को बागबाहरा के हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया

हनुमान जन्म उत्सव को बागबाहरा के हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया 


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्म उत्सव को बागबाहरा क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिर एवं हनुमान भक्तों के द्वारा हनुमान जन्म उत्सव को मनाया गया । ग्राम पंचायत बोकरामुडा खुर्द के बजरंगबली मंदिर में भी प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी के द्वारा हनुमान जी का दूध गंगाजल से शुद्धिकरण एवं गंगाजल से स्नान करा कर पूजा अर्चना फल फूल माला चढ़ाकर पूजा अर्चना साथी भक्तों के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर एवं भोग प्रसाद का वितरण किया गया 

वही पुजारी संनपत यादव ने मंदिर स्थल की समस्या बताइए मंदिर ग्राम बोकरामुडा खुर्द से करीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर है ग्राम बोकरामुडा कला रोड़ पर मंदिर स्थित है मंदिर का पूजा 2005 से क्या जा रहा है यहां विभिन्न में भगवानों का चित्र मूर्ति बनाया गया है मूर्ति में हनुमान जी श्री शनिदेव जी श्री विष्णु जी श्री राम लक्ष्मण तुलसी माता ग्वालियर चंडी माता रानी माता श्री सूर्य देव यही भगवानों का मूर्ति बनाया गया है और पूजा पाठ किया जा रहा है पुजारी और समितियों का कहना है कि शासन की ओर से कुछ सहायता मिल जाए तो अच्छा होता जैसे कि बिजली का सुविधा और एक समुदायिक भवन समितियों का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष नवरात्रि पर खल्लारी विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमान द्वारिकाधीश यादव जी आकर समुदायिक भवन बनवाने की घोषणा की है इसी प्रकार के कोई सहायता शासन की तरफ से मिल जाता तो हम भक्तों के लिए बहुत अच्छा होता पुजारी संपत यादव , ब्रह्मादेव मंदिर , तिलक, रघुनाथ, सुबन, जगन्नाथ मांझी, सरपंच प्रतिनिधि सहदेव मांझी, सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा से मंगलू राम ठाकुर, साथ में समस्त बजरंगबली समितियों का कार्यकर्ता एवं गांव वाले उपस्थित रहे।



हेमसागर यादव जी की ख़बर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3