बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने की वजह से जिले में गुरुवार को मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी
बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त हवा आने की वजह से जिले में गुरुवार को मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा। सुबह से शाम तक अधिकांश समय बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में धूप खिलने से गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा। सूर्याेदय के पहले शहर सहित गांवों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। भेड़िया नवागांव सहित कई गांवों में हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।
शहर में रात 8.30 बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे बिजली गुल हो गई। उत्तर दिशा से ठंडी व पश्चिम दिशा से गर्म हवा आ रही है। वहीं बादल भी छा रहे हैं। इस वजह से तापमान में गिरावट आने का अनुमान है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा।
बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान दो डिग्री व न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम रहा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आगे भी नमी आने का अनुमान है इसलिए बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम होने से गर्मी से राहत मिल सकती है हालांकि दोपहर में धूप खिलने की वजह से उमस का सामना करना पड़ सकता है।