तहसील संघ दल्ली राजहरा के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा ज्ञापन
आज 11:00 बजे तहसील साहू दल्ली राजहरा के द्वारा तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू के नेतृत्व में तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों जिला साहू संघ बालोद के पदाधिकारी एवं तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के विभिन्न परिक्षेत्र के सदस्यों के द्वारा भुनेश्वर साहू अमर रहे l भुनेश्वर साहू के हत्यारों को फांसी दो l के नारे के साथ आज अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर विगत दिनों मुस्लिम समुदाय के द्वारा की गई भुनेश्वर साहू की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किए l तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के द्वारा यह मांग की गई है कि गुटीय संघर्ष में मुस्लिम समुदाय के द्वारा की गई हत्या का घोर निंदा करते हैं l बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ इस संघर्ष में साहू समाज के एक 23 वर्षीय होनहार युवक भुनेश्वर साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई l अपराधी इतना खतरनाक हो गया है कि उन्होंने पुलिस टीम को भी नहीं बख्शा तथा जब युवक की मौत हो गई तब शव ले जाने के लिए आए हुए पुलिस टीम पर भी हमला किया गया l जो भी व्यक्ति हत्या में शामिल है l उसे जल्द से जल्द विशेष अदालत गठित कर फांसी की सजा दी जाए तथा भुनेश्वर साहू के परिवार को उचित मुआवजा एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए l ज्ञापन की प्रति इन्होंने माननीय श्री मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को भी भेजा है l
ज्ञापन सौंपने वाले में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू उपाध्यक्ष रेखु राम साहू उपाध्यक्ष रेखा साहू संरक्षक मोहनलाल साहू , रूपलाल साहू द्रोपति साहू सत्या साहू राधे श्याम श्याम लाल साहू गोविंद राम साहू विमला साहू रेखा साहू किरण साहू राधा साहू कुंती साहू संगीता साहू रेवती साहू अनीता साहू योगेश्वरी साहू शिव बत्ती साहू ईश्वरी साहू पूर्णिमा साहू सुमित साहू दिलेश्वर साहू संगीता साहू गायत्री साहू दामिनी साहू चंपा साहू मनीषा साहू महेश्वरी साहू गीता साहू शंकर लाल साहू खूब लाल साहू दीपक साहू जीवन लाल साहू लीलेश्वरी साहू खेमिन साहू गजेंद्र साहू नवीन साहू श्याम लाल साहू सत्यवान साहू कमल साहू राज किशोर साहू हूमन साहू एवं बहुत से सामाजिक व्यक्ति उपस्थित रहे