सघन वनांचल एवं आदिवासी बाहूल्य ग्रामों में इंटग्रेटेड सोलर सिस्टम की स्थापना से अंधेरे से निजात
अमित गुप्ता :- सघन वनांचल एवं आदिवासी बाहूल्य ग्रामों में इंटग्रेटेड सोलर सिस्टम की स्थापना से अंधेरे से निजात, ग्रामीणजन खुश खण्ड डौण्डी अंतर्गत वनांचल क्षेत्रों में समय-समय पर जंगली हाथियों की धमक से दहशत का माहौल बना रहता है । जंगली हाथियों का दल भोजन पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्रों के निकट बेसमय आ जाते है एवं घरों, मुहल्लों बाड़ी एवं जनमाल को नुकसान पहुंचाते है । ग्रामीणों के द्वारा समय-समय पर शासन-प्रशासन एवं जनप्रतिनिधयों के समक्ष इस समस्या के निदान हेतु क्षेत्रों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था की मांग की जाती रही है । उक्त समस्या के निदान हेतु जिला कलेक्टर द्वारा संवेदनशीलता व तत्परता से जिला खनिज न्यास निधि से ग्राम वेलोदा, जबकसा (मरदेल) मंगलतराई, ढोरीठेमा, घोटिया, उकारी, सुरडोंगर, कारुटोला, मरकाटोला, खैरवाही व अन्य ग्रामों में प्रकाश व्यवस्था हेतु इंटीग्रेटेड सोलर सिस्टम की स्थापना की स्वीकृति जारी की गई । उक्त ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा इंटीग्रेटेड सोलर सिस्टम लगने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। शिवरात्रि टेकाम सरपंच ग्राम पंचायत उकारी ने बताया कि नवगठित ग्राम पंचायत होने के साथ संसावन की कमी एवं हाथी प्रभावित होने के कारण प्रकाश व्यवस्था की स्वीकृति मिलने से सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
अमित गुप्ता जी की खबर