आज छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित जाने कौन है टोपर

आज छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित जाने कौन है टोपर

आज छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित जाने कौन है टोपर
आज छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के नतीजे घोषित जाने कौन है टोपर

 छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल प्रदेशभर में  6 लाख 55 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दिया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में  75.5 और  12वीं की परीक्षा में 79.9% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हाईस्कूल में राहुल यादव ने 98.83 लाकर टॉप किया है. जबकि12वीं में विधि भोसले ने परचम लहराया है.

12वीं के टॉपर
विधि भोसले - 98.20% रायगढ़ 
विवेक अग्रवाल 97. 40 % जांजगीर चांपा 
रितेश कुमार   96.80% दुर्ग 


10वीं के  टॉपर
राहुल यादव 98.83
सिकंदर यादव 98.6 
पिंकी यादव


आज दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10 वीं 12वीं का रिजल्टट स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10 वीं में 3,37293 और 12वीं में 327935 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा 02 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी. 

पिछली बार लड़कियों ने मारी थी बाजी
छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पिछली बार भी लड़कियों ने अपना परचरम लहराया था. पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में सुमन पटेल और सोनाली बाला को पहली रैंक प्राप्त हुई थी. वहीं 12वीं में कुंती साव ने प्रदेश भर में पहला स्थान और खुशबू वाधवानी ने दूससी रैंक हासिल की थी. बता दें कि पिछली साल 2022 में 12वीं के रिजल्ट में 79.30 प्रतिशत छात्र पास हुए थे इसमें 81.15 छात्राएं थी, जबकि 77.03 छात्र थे. अगर दसवीं कक्षा के परिणाम की बात करें तो इसमें 74.23 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3