आनंद पब्लिक स्कूल के हायर सेकेंडरी में उज्जवल भंसाली और हाई स्कूल डिंपी चंद्राकर प्रथम
सन्मति एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आनंद पब्लिक स्कूल डौंडीलोहारा के हायर सेकेंडरी परीक्षा में उज्जवल भंसाली प्रथम 84.80% द्वितीय स्थान आलिया अंजुम सिद्धकी 84% तृतीय स्थान भूमिका जैन 81.80% ने प्राप्त किया। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम प्रथम डिंपी चंद्राकर 96% द्वितीय स्थान आरची जैन 93.33% तृतीय स्थान ढालीनी ठाकुर 91.16% ने प्राप्त किया ।
विद्यार्थियों की सफलता पर सन्मति एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष नोपचंद जैन, श्री प्रतीक जैन, श्री रवि जैन, श्री दिनेश जैन, श्री मिश्रीलाल जैन, श्री संदीप जैन, श्रीमती प्रभा जैन, शाला पालक सलाहकार समिति के अध्यक्ष उत्तम यदु , प्रबंधक हीराचंद राखेचा, प्राचार्य श्री संदीप नायक, एचएम श्रीमती नोम साहू, एवं सभी शिक्षक साथियों ने बधाई प्रेषित किया।