तिल्दा ब्लाक के सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने गोठान मुद्दे पर कहा कि सरपंचों पर लगातार बनाया जा रहा दबाव
गोठान मुद्दे को लेकर तिल्दा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने कहा कि शासकीय अधिकारियों के द्वारा सरपंचों को मौखिक आदेश देकर गोठनो को दुरुस्त करने कहा जाता है, चारा पानी की व्यवस्था करने कहा जाता है, गोठानो में लगे शेड उड़ हवा पानी में उड़ जाए तो सरपंचों पर दबाव बनाया जाता है, साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत के अधिकारी के द्वारा सरपंचों पर दबाव बनाया जाता है जहां सरपंचों द्वारा गोठान के मुद्दे पर वर्तमान में रोना रोया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गौठान पूरी तरह से व्यवस्थित है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने गोठान अध्यक्ष बना दिए हैं, और गोठान समिति का गठन तो कर दिया है, लेकिन गोठान समिति में कभी बैठक नहीं होती। अध्यक्ष झांकने नहीं जाते, समिति की बैठक होती नही। तिल्दा के बहुत सारे सरपंच गौठान के चक्कर में दिवालिया भी हो गए हैं उन्होंने कहा कि सरपंचों पर भारी बोझ गोठान के चक्कर में पड़ रहा है,लगातार अधिकारी दबाव बनाते o रहे हैं जिसके चलते सरपंच दबाव में हैं उन्होंने कहा कि गोठान मुद्दे पर सरकार भी वर्तमान में गंभीर नहीं है, और बेवजह सरपंचों को प्रताड़ित किया जा रहा है, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तिल्दा ब्लॉक के अधिकांश गोठानो में इसका नजारा देखा जा सकता है। उन्होंने कहा की गोठान योजना ने राज्य सरकार की पोल खोलकर रख दी है।