पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा का जन्मदिन आज भारी हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया
सर्वप्रथम कांग्रेस भवन नेवरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा शहर के अध्यक्ष देवा दास टंडन के नेतृत्व में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया,यहां पर भारी संख्या में कांग्रेसी यहां पर उपस्थित होकर उनको जन्मदिन की बधाई दी।
कांग्रेस भवन नेवरा से काफिला सुहेला पहुंचा ,वहां के नागरिकों द्वारा मुख्य मार्ग पर चौक में केक काटकर नारेबाजी करते हुए उन्हें बधाई दी, सुहेला से लगभग 40 वाहनों का काफिला बलोदा बाजार पहुंचा। जहां पर बलौदा बाजार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया गया ।
बलौदाबाजार में लगभग 4 से 5000 महिला पुरुष नागरिक गण उपस्थित हुए और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा को जन्मदिन की बधाई देने तांता लगा रहा।
यहां पर बता दें कि तिल्दा सहित बलौदाबाजार विधान सभा से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे,। मुख्य कार्यक्रम बलोदा बाजार में आयोजित किया गया था, जहां पर भारी संख्या में लगभग 4 से 5000 लोग उपस्थित हुए और पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।