मजदूर दिवस पर गमछा भेंट कर मजदूरों का किया सम्मान
आज 1 मई मजदूर दिवस का अवसर पर जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा भीषण गर्मी से बचाव के लिए एवं मजदूरों की सबसे उपयोगी समाग्री गमछा एवं उनके अच्छे स्वास्थ बिस्किट का वितरण किया गया..
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग जिसका एक मात्र उद्देश्य हर वह अंतिम व्यक्ति को वह सुख सुविधाएं पहुँचना है जिससे वह अभी तक अछूता रहा है, इसी उद्देश्य को लेकर विगत 6 वर्ष 4 माह से संस्था के युवा सदस्यों द्वारा प्रतिदिन दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों एवं को भोजन, साबुन, निरमा, तेल, साड़ी, धोती एवं अन्य जरूरत की सामग्री का वितरण किया जाता आ रहा है, इसके साथ साथ जिन मजदूरों का रोजी मजदूरी में काम नही लगता, या काम नही मिलता उन्हें भी उस दिन का खाना सँस्था उन्हें खिलाती है।
संस्था के आशीष मेश्राम ने बताया की आज दिनाँक 1 मई को प्रातः 9 बजे पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने जाने वाले सभी महिला एवं पुरुष मजदूरों को गमछा एवं बिस्किट का वितरण किया गया, ताकि प्रतिदिन कार्य करते समय धूप में मजदूरों की सुरक्षा हो सके एवं आज की मजदूरी करते समय उनको बिस्किट खाने से स्वास्थ मजबूत रहे,
संस्था द्वारा आज प्रातः 9 बजे दुर्ग तहशील के सामने, सिंधी कालोनी, जीई रोड में मजदूरी करने महिला एवं पुरुष मजदूरों को गमछा वितरण किया गया, जिसमे 150 से अधिक महिला एवं पुरुष मजदूरों को गमछा वितरण किया गया, संस्था द्वारा गमछा भी किसान एवं मजदूरों के उपयोग में आने वाला ही वितरण किया गया .
आज दिनाँक 1, मई रविवार को शाम 5 बजे मजदूर दिवस के दिन चंडी चौक, गंजपारा, दुर्ग में मजदूरों, रिक्सा, एवं ठेला चलाने वाले महेनत मजदूरी करने वाले सभी लोगों को गमछा एवं बिस्किट के वितरण किया गया, शहर में यह सँस्था एक विशेष दिन नही बल्कि जब भी कोई रिक्सा, ठेला चलाने वाला या मेहनत मजदूरी करने वाला दिनभर में कुछ कमा नही पाता या मजदूरी में नही जाता तो उन्हें जन समर्पण सेवा सँस्था निशुल्क भोजन खिलाती है ताकि कोई भूखा न सोये, लगातार विगत 6 वर्ष 4 माह से इस सेवा कार्य मे सँस्था के सदस्य कार्य कर रहे है.
इस पूरे सेवा कार्य मे आज सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, सरोज यादव, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, अख्तर खान, सुजल शर्मा, मृदुल गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार, दद्दु ढीमर, शिबू मिर्जा, हरीश ढीमर, शुभम सेन, वेदांत शर्मा, शब्बीर पाकीजा,, बिट्टू खान एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे..