सेन समाज युवा प्रकोष्ठ ने श्रमिक दिवस पर सफाई कर्मियों का किया सम्मान
दुर्ग स्थित सुभाष नगर शिव मंदिर चौक पर सेन समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया।इस कड़ी में सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा दुर्ग नगर निगम अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को निस्वार्थ भाव से किये जाने वाले कठिन परिश्रम के लिये आभार व्यक्त कर उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि श्रमिकों के शारीरिक और मानसिक परिश्रम से ही समाज का विकास होता है।श्रमिकों के योगदान के बिना कोई भी काम पूरा नहीं किया जा सकता।उनके प्रति हमेशा आदर का भाव रखना चाहिए।उन्होंने श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एवं सजग रहने के संबंध में जानकारी दी एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना है ताकि असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन अच्छे से कर सके तथा केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा पहले से ही श्रमिकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को संबंधित विभाग में अपना निबंधन कराना चाहिए,जिसका लाभ श्रमिकों को मिलेगा,केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के हित के लिए कई नई-नई योजनाएं लाई गयी है,ताकि अधिक से अधिक श्रमिक वर्ग को आच्छादित कर उनके चेहरों पर मुस्कान लायी जा सके।सफाई कर्मियों ने इस तरह का सम्मान मिलने पर खुशी प्रकट करते हुए डॉ. प्रतीक उमरे का आभार व्यक्त किया।आयोजन में उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,नीलेश उमरे,प्रखर भारद्वाज,शशांक उमरे समेत सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।