कोदवा में सीमेंटिकरण कार्य नहीं हो रहा इस्टीमेट अनुसार

कोदवा में सीमेंटिकरण कार्य नहीं हो रहा इस्टीमेट अनुसार

कोदवा में सीमेंटिकरण कार्य नहीं हो रहा इस्टीमेट अनुसार

कोदवा में सीमेंटिकरण कार्य नहीं हो रहा इस्टीमेट अनुसार


सीमेंटिकरण का कार्य भी गुणवत्ताहीन

जिसकी शिकायत कलेक्टर से करने सरपंच व पंच हुए लामबंद

मामला मंडी बोर्ड द्वारा कोदवा के बाजार चौक में हो रहे सीमेंटकरण का

बेमेतरा:-- बेरला ब्लाक के ग्राम कोदवा में मंडी बोर्ड द्वारा बाजार चौक में सीमेंटकरण का कार्य किया जा रहा हैं, जिसमें गंभीर अनियमितता को खुलेआम देखा जा सकता हैं। जिसके खबर प्रकाशन के बाद भी इस ओर प्रशासन, विभाग व अधिकारियों द्वारा ना ही कोई ध्यान दिया जा रहा हैं ना ही गंभीरता दिखाई जा रही हैं।

सीमेंटिकरण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर कार्य को पूरा करते हुए खत्म करने की ओर हैं। सीमेंटिकरण कार्य में लोकल स्तर की कोदवा खदान की डोलोमाईट गिट्टी व लोकल रेत का उपयोग किया जा रहा हैं। वहीं सीमेंटिकरण के बेस व टाप की मोटाई भी इस्टीमेट के अनुसार नहीं किया जा रहा हैं। अधिकारियों के सरंक्षण में ठेकेदार द्वारा मनमानी कर कार्य किया जा रहा हैं। कार्य को देख कर इसे यह बोला जा सकता हैं कि आयो काम करो निकालो, कुछ भी करो सब सही हैं।

कार्य की शिकायत कलेक्टर से करने सरपंच व पंच हुए लामबंद - मंडी बोर्ड द्वारा ग्राम कोदवा में किए जा रहे गुणवत्ताहीन सीमेंटिकरण कार्य से पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों में भारी रोष, नाराजगी व आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीमेंटकरण निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा हैं। मंडी बोर्ड द्वारा सीमेंटकरण को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि बाजार सीमेंटीकरण निर्माण को इस्टीमेट व सर्वे के हिसाब से नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्यो में गुणवत्ताहीन सीमेंट, बजरी और रेत निर्माण सामाग्री का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। सीसी की टाप लेयर जिसको 4 इंच करना हैं, उसे मुश्किल से 2 इंच ही किया गया हैं। घटिया सामग्री के चलते गिट्टी, सीमेंट, रेत का मसाला अत्यंत ही निम्न स्तर का डाला जा रहा हैं, जिसको खोद कर देखने से ही पता लगाया जा सकता हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों और ठेकेदार पर सांठगांठ कर अनियमितता करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कार्य के घटिया निर्माण को लेकर इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कहीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला ब्लाक के ग्राम कोदवा के बाजार चौक में मंडी बोर्ड विभाग द्वारा सीमेंटिकरण कार्य के लिए 16 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। जिसके तहत कोदवा में स्वीकृति के अनुसार 18 हजार वर्ग फीट में उच्च गुणवत्ता के साथ सही निर्माण सामग्री व सही मोटाई में सीमेंटिकरण कार्य किया जाना हैं। जिसका लाभ ग्रामवासियों को मिल सकें। मगर ठेकेदार द्वारा घटिया व गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर शासन की लोक कल्याणकारी योजना पर पानी फेरा जा रहा हैं। जिसको विभागीय अधिकारीयों द्वारा पूरा सरंक्षण व सहयोग दिया जा रहा हैं।

वर्सन - कार्य का इस्टीमेट दूसरे इंजीनियर ने बनाया था, मैं इस तरफ अभी एक दो माह भर पहले चार्ज लिया हूं। सरपंच से मिलकर व इस्टीमेट अनुसार कार्य कराया जाएगा।
----- बसंत पटेल, सब इंजीनियर

सीमेंटिकरण कार्य पूरी तरह खराब व गलत हैं, इसके बारे में निर्माण स्थल पर ठेकेदार व इंजीनियर के आने से मैंने इस्टिमेट मांगा तो उन्होंने लाकर देने की बात कहीं थी, मगर नहीं दिया जा रहा हैं, कई बार मांगा गया तो अब रायपुर आफिस से लेने की बात बोला गया।
----- राजकुमार वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कोदवा



श्री अमन ताम्रकार जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3