जल संकट को लेकर महिलाओ ने विधायक व महापौर के खिलाफ जोरदार बोला हल्ला भाजपा पार्षदों मटका फोड़कर कहा शीघ्र पानी नही मिला तो फिर होगा आंदोलन...
विगत कई दिनों से शहर में पानी की गंभीर संकट को लेकर आज भाजपा पार्षदों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डो से पहुंची महिलाओ ने निगम कार्यालय में महापौर कक्ष के सामने जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल को सिधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर नाराजगी प्रकट कर चूड़ी भेटकर विरोध दर्ज कराया वही भाजपा पार्षदों ने पानी की समस्या पर मटका फोड़कर विरोध प्रकट करते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे एसडीएम मुकेश रावटे व निगम उपयुक्त मोनेंद्र साहू को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही पानी की किल्लत दूर नही होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी ईस दौरान भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा महामंत्री ललित चंद्राकर पूर्व सभापति दिनेश देवांगन भाजपा पार्षद देवनारायण चंद्राकर गायत्री साहू चंद्रशेखर चंद्राकर कांशीराम कोसरे नरेंद्र बंजारे शिवेंद्र परिहार नरेश तेजवानी अजय वैद्य मनीष साहू ओमप्रकाश सेन चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन कविता तांडी पुष्पा गुलाब वर्मा चमेली साहू कुमारी राकेश साहू शशि द्वारिका साहू हेमा जगदीश शर्मा जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन मंत्री अमिता बंजारे प्रचार मंत्री राजा महोबिया युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष नितेश साहू डा.देवनारायण तांडी जितेंद्र राजपूत रजनीश श्रीवास्तव नारायण दत्त तिवारी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनील अग्रवाल महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी युवा मोर्चा अध्यक्ष यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षदों ने विगत 5 दिन पहले आंदोलन की चेतावनी दिया थी किंतु अब तक जल संकट दूर नही होने से आक्रोशित महिलाओ व नागरिकों ने बीजेपी पार्षदों के नेतृत्व में भीषण गर्मी में निगम के खिलाफ के हल्ला बोल दिया इससे पूर्व दोपहर 12बजे से विभिन्न वार्डो से आई महिलाएं हिंदी भवन के सामने लगे पंडाल में जुटने लगी थी जिसमे गया नगर,मठपारा, नया पारा राजीव नगर बघेरा गजानन नगर विजयनगर शक्तिनगर कचहरी वार्ड रायपुर नाका बोरसी वार्ड से महिलाएं भारी संख्या में पहुंची थी जहां जिला भाजपा नेताओं व पार्षदों ने संबोधित कर दुर्ग विधायक अरुण वोरा को पानी की संकट के लिए उनकी भ्रष्ट नीतियों व निकम्मेपन को जिम्मेदार बताते हुए कहा की इंजीनियरों की जानकारी बावजूद शिवनाथ नदी इंटकवेल का मोटर पंप समय पर नहीं बदला जाना व इसके टेंडर प्रक्रिया में लेट लतीफी उनके कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है क्योंकि पानी बिजली आपातकालीन सेवा अंतर्गत आता इसे नियम कानून की लंबी प्रक्रिया में नहीं उलझाया जा सकता लेकिन ऐसा लगता है की 1करोड़ 60लाख की राशि से लगने वाले मोटर पंप खरीदी में स्वयं के आर्थिक सेट नही होने के कारण ही इतना ज्यादा वक्त लग रहा और इतने लम्बे समय तक प्यासे तड़पती रहेगी ।
हल्ला बोल प्रदर्शन में आसिफ अली सय्यद बंटी चौहान मनमोहन शर्मा मुकेश सोनकर राहुल भट्ट दिलीप साहू यासीन दीवान जयश्री राजपूत तनुजा बघेल अंजू तिवारी सुरुचि उमरे उषा निर्मलकर सुधा सिंगर सरस्वती शर्मा दुर्गा ठाकुर गोधरा निर्मलकर ईश्वर सोनी कुंती साहू मंजूषा तिवारी कविता सोनी गायत्री देवांगन,सीमा सोनी मन्नू साहू हेमिन बाई यादव उत्तम साहू शुभम साहू कुंदन साहू यादव महेंद्र यादव देवेन टंडन अनिकेत यादव अभिषेक टंडन नवीन साहू चंद्रकांत साहू धन्नू साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता उपस्थित थे।