पहली बार बालोद जिले में ऐसा भव्य आयोजन : रानीतराई जुंगेरा में शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा

पहली बार बालोद जिले में ऐसा भव्य आयोजन : रानीतराई जुंगेरा में शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा

पहली बार बालोद जिले में ऐसा भव्य आयोजन :  रानीतराई जुंगेरा में शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा

पहली बार बालोद जिले में ऐसा भव्य आयोजन : रानीतराई जुंगेरा में शिवमहापुराण कथा सुनाएंगे प्रदीप मिश्रा


रानीतराई जुंगेरा मैदान में अगस्त महीने में सीहोर वाले पं.प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से होने जा रहे शिव महापुराण कथा को लेकर श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं कथा प्रवचन के आयोजन की तैयारी को लेकर शनिवार को स्थानीय शीतल पैलेस में शिक्षक संघ की बैठक रखी गई।

इस बैठक में छुरिया ब्लाक के ग्राम हालेकोसा के दिनेश साहू विशेष रूप से उपस्थित होकर कथा के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान शिक्षक संध के सदस्यों को जवाबदारी भी दी गई हैं।

शोभायात्रा के लिए अलग अलग टीमों की व्यवस्था लगाई जाएगी। इसके साथ ही शोभायात्रा और कथा स्थल में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। कथा के दौरान डोम शामियाना में 200-200 वालंटियर रखे जाएंगे जो आने वाले भक्तों को डोम शामियाना के अंदर ससम्मान बिठाने की व्यवस्था करेंगे।

वहीं वृद्धजनों को बिठाने की व्यवस्था अलग से की जाएगी। कथा में दो लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए कथा स्थल में तीन बड़े-बड़े डोम बनाए जाएंगे। शनिवार को शीतल पैलेस में हुई तैयारी बैठक में ही सैकड़ों शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे। कथा सुनने छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे इ सलिए बैठक व्यवस्था बेहतर करनी होगी। विविध समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

पहली बार शहर में ऐसा भव्य आयोजन

बालोद में अनेक भागवताचार्यों की कथाओं का आयोजन हो चुका है, लेकिन पहली बार बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही है। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए तीन माह पहले से ही रूपरेखा बनाई जाने लगी है। तैयारी बैठक में हालेकोसा से दिनेश साहू, मधुकांत यदु, भगवती साहू, मोहित साहू,रवि श्रीवास्तव, संदीप दुबे, कृष्ण प्रसाद तिवारी, कादम्बनी यादव, कमला वर्मा, जेएल ठाकुर, नूतन ठाकुर, माधव साहू, नितिन साहू,राम साहू, वेद बाई ठाकुर, मनीषा शर्मा, अनामिका यादव आदि मौजूद रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3