श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सिंघोला में आयोजन मुख्य अतिथि रहे शमशुल आलम जिलाध्यक्ष (जोगी कांग्रेस)
मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का गमछा पहना कर किया गया स्वागत सत्कार
राजनांदगांव - भाव भक्ति के रस में ग्राम सिंघोला राजनांदगांव में श्रद्धेय पंडित श्री भूपेंद्र पांडे जी महराज (गुंडरदही) व पंडित श्री रूपेश जी महराज के गरिमामय भक्ति रस के वाणियो से श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ग्राम सिंघोला (राजनांदगांव) में किया गया
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनता जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शासमुल आलम,विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष उदित हरीहारनो,जिलाध्यक्ष शहर बिलाल सोलीन खान (नगर निगम) सहित समस्त भक्तगणों की गरिमामई उपस्थिति रही,मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पंडित जी ने गमछा पहना कर स्वागत सत्कार किया साथ ही भक्ति रस के पवित्र मौके पर सभी खूब आनंदित हुए।